Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक कप्तान हीरो तो दूसरा बना विलेन, इन लखनवी नवाबों के कारण मिली जीत

हमें फॉलो करें एक कप्तान हीरो तो दूसरा बना विलेन, इन लखनवी नवाबों के कारण मिली जीत
, मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (00:22 IST)
मुंबई के डी वाए पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की लचर बल्लेबाजी को भुनाया और एक करीबी मैच 12 रनों से जीत लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान लोकेश राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों के बाद आवेश खान (24 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

यह बने रिकॉर्ड्स

आज का मैच लोकेश राहुल के लिए काफी खास रहा। उन्होंने आईपीएल में सबसे कम 88 पारियों में 30 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा आवेश खान के लिए भी यह मैच काफी यादगार रहा। पिछले साल आईपीएल डेब्यू करने वाले आवेश खान के अब 31 विकेट हो चुके हैं। वह पिछले साल डेब्यू करने वालों में से अब सिर्फ हर्षल पटेल (35 विकेट) से ही पीछे हैं।

केएल राहुल और दीपक हुड्डा रहे बल्लेबाजी के नवाब

लखनऊ के लिए आज कप्तान उनकी टीम के सबसे बड़े स्टार साबित हुए। जल्द डि कॉक को खोने के बाद उन्होंने पारी संभाली और गिरते विकटों के बीच भी अपने खेलने के अंदाज में फर्क नहीं आने दिया। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था।
webdunia

‘स्ट्रेटेजिक टाइम आउट’ के बाद राहुल और हुड्डा ने आक्रामक रवैया दिखाया जिसमें इन दोनों ने मिलकर तीन चौके और एक छक्के से 10वें ओवर में 20 रन जुटाये।

दोनों एक एक रन के साथ बीच बीच में बाउंड्री लगाकर जिम्मेदारी से खेलते हुए अपने अर्धशतकों की ओर बढ़ रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 87 रन की भागीदारी निभाकर टीम को वापसी कराने में अहम भूमिका निभायी।

कप्तान राहुल ने 50 गेंद में छह चौके, एक छक्का की मदद से 68 रन और हुड्डा 33 गेंद में तीन चौके और छक्के की मदद से 51 रन के कारण ही लखनऊ शुरुआती झटकों से उबर पायी और 169 रन तक पहुंच पायी।

गेंदबाजी में आवेश बने खतरनाक

केन विलियमसन (16) और अभिषेक शर्मा (13) की शुरूआत धीमी रही। इससे पहले की तेजी से रन बटोरने की शुरूआत होती, दोनों आवेश खान का शिकार बन गये।

निकोलस पूरन (34 रन) अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिये अच्छे शॉट जमा रहे थे लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान की शार्ट गेंद पर पुल शॉट से डीप स्क्वायर लेग पर गगनचुंबी छक्का जड़ने के बाद वह इसी गेंदबाज का शिकार बन गये।

आवेश खान की फुल टॉस गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में हुड्डा को कैच थमा कर पूरन गलत समय आउट हुए क्योंकि टीम की उम्मीदें उनसे लगी थी।

फिर अब्दुल समद क्रीज पर उतरे और आवेश खान ने अपना जलवा जारी रखते हुए यार्कर से उन्हें विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया।आवेश खान ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके जिससे वह ‘प्लेयर आफ द मैच’ भी रहे।

मैन ऑफ द मैच रहे आवेश ने कहा

आवेश खान ने कहा, ‘‘ कोशिश यही थी कि टीम को विकेट दूं क्योंकि टीम यही चाहती है। मैं पावरप्ले और अंतिम ओवर में विकेट निकालना चाहता हूं। मुझे पावरप्ले में दो ओवर मिले जिसमें मैंने डॉट गेंद फेंकने का प्रयास किया। ’’
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर फूटेगा हार का ठीकरा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले साल सुर्खियां बटोरने वाले उमरान मलिक का यह सत्र खासा बेकार जा रहा है। वह आज तो इतने महंगे साबित हुए कि कप्तान ने उनको चौथा ओवर तक नहीं दिया। मलिक ने 3 ओवरों में 13 की इकॉनमी से 39 रन दिए।

कुछ ऐसा ही हाल मेगा नीलामी में बड़ा दाम पाने वाले रोमारियो शेफर्ड का रहा। उन्होंने 2 विकेट तो लिए लेकिन अपने 4 ओवर में 10.5 की इकॉनमी से 42 रन दिए।
webdunia

बल्लेबाजी पर नजर डालें तो सबसे बड़ा नाम और सबसे बड़ी धुरी हैदराबाद के लिए काम नहीं कर पा रही है। केन विलियमसन लगातार 2 मैच में फ्लॉप साबित हुए है। उनका काम रन रेट पर  काम ना करके अंत तक टिके रहना है। लेकिन अभी तक वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे हैं जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ रहा है।

टर्निंग प्वाइंट

वैसे तो हैदराबाद और लखनऊ का मैच कांटे का चल रहा था। लेकिन 18वें ओवर में 34 रन पर खेल रहे निकोलस पूरन ने जैसे ही आवेश खान की फुल टॉस पर अपना विकेट गंवाया वहां से हैदराबाद का मैच में आना मुश्किल था क्योंकि पूरन पॉवर हिटिंग कर रहे थे और उसके बाद बल्लेबाज बचे ही नहीं थे।

पॉवरप्ले में 3 विकेट खोने से कप्तान राहुल हुए नाराज

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद स्वीकार किया कि पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है जिस पर टीम को काम करना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन की जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने कहा, ‘‘हमने खुद को मैच में बनाये रखकर जीत का मौका दिया, जो अच्छी बात है। हालांकि शुरू में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है, बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर हमें यह सीखना होगा। ’’

केन ने कहा साझेदारियां ना बनाने के कारण हारे

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी लखनऊ के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था। पावरप्ले की गेंदबाजी अच्छी रही जिसमें तीन विकेट चटकाये। अगर दीपक हुड्डा और लोकेश राहुल की भागीदारी तोड़ देते तो अच्छा होता। इसलिये वे 170 रन के स्कोर तक पहुंच गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गेंदबाजी बढ़िया रही। अगर हम कुछ साझेदारियां बनाते तो फर्क पड़ सकता था। ’’

लखनऊ सुपर जाएंट्स:-3.5/5

सनराइजर्स हैदराबाद:- 1.5/5


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक करीबी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया