राजस्थान के खिलाफ हार की कहानी खत्म करने उतरेगा कोलकाता

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2022 (00:00 IST)
कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्स के बीच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान जीत का दावेदार रहेगा। राजस्थान नौ मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नौ मैचों में छह हारकर छह अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है और उसके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। कोलकाता यदि यह मैच जीता तो उसकी उम्मीदें बनी रहेंगी वरना वह प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो जाएगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड की अगर बात करें तो कोलाकात राजस्थान से सिर्फ 1 मैच आगे है। कुल 26 मैचों में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं वहीं 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा निकला है।

राजस्थान के पास हैं औरेंज और पर्पल कैप होल्डर

राजस्थान ने कितना बेहतरीन खेल दिखाया है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि औरेंज और पर्पल कैप दोनों ही राजस्थान के पास है।

जॉस बटलर ने तो अपना तीसरा शतक आईपीएल 2022 में लगा दिया। ऐसे टूूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हो आईपीएल के पहले 35 मैचों में 3 शतक लगाना एक खास बात है। अपने 9 मैचों की 9 पारियों में जॉस बटलर 70 की शानदार औसत और 155 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए हैं।

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो यह कमाल की हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल के पास है। युजवेंद्र चहल अब तक इस सत्र में वह 9 मैचों में 36 ओवर डालकर 260 रन देकर 19 विकेट ले चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

कुछ खिलाड़ियों पर है राजस्थान की अति निर्भरता

राजस्थान इन दोनों ही खिलाड़ियों पर अति निर्भर दिखता है। बाकी खिलाड़ी लय से जूझ रहे है, जिसमें सबसे पहले नाम आता है कप्तान संजू सैमसन का। इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल, शिमरन हिटमायर, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रैंट बोल्ट। यह खिलाड़ी कभी अच्छा खेलते हैं कभी बुरा।

श्रेयस की कप्तानी है कोलकाता की ताकत

श्रेयस अय्यर की कप्तानी कोलकाता की ताकत बनकर उभरी है। भले ही मैच का नतीजा जैसा भी हो वह अपनी टीम को जीत के लिए हर संभव प्रयास करते हुए दिखते हैँ। शुरुआत में बुरे फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस राजस्थान के खिलाफ फॉर्म में आ गए थे।

कोलकाता बन चुकी है वन मैन आर्मी

कोलाकाता की टीम ईकाई की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही जैसा शुरुआती कुछ मैचों में दिखा था। जीत अब बस कुछ खिलाड़ियों के भरोसे दिखती है। बाद में बल्लेबाजी हो तो रसेल पहले बल्लेबाजी हो तो उमेश। इन दो खिलाड़ियों पर टीम ने अतिरिक्त दबाव में ला दिया है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौ मैचों में 36.25 के औसत से 290 रन बनाए हैं। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 58.66 के औसत और 145.45 के औसत से 176 रन बनाए हैं। उनके पिछले तीन स्कोर राजस्थान के ख़िलाफ़ 85, 43 और 53 हैं।

कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता के लिए नौ मैचों में 7.27 के इकॉनमी से सबसे ज़्यादा 14 विकेट लिए हैं। 14 में से नौ विकेट उनके मात्र तीन मैचों में वानखेड़े में आए हैं। यहां उनका औसत 7.44 और स्ट्राइक रेट 8 का रहा है।

कोलकाता के आलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं। इस सीज़न वह कोलकाता के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नौ मैचों में 175.96 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं और 9.4 के इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 54(22) और 70*(31) की पारियां खेली हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। वह 9 मैचों में 30 के औसत और 168 की स्ट्राइक रेट के साथ 244 रन बना चुके है। पहले मैच के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है।

राजस्थान के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले कुछ मैचों में हरफ़नमौला के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले चार मैचों में सात विकेट लिए हैं और 21(9) और 17(9) का स्कोर किया था। उन्होंने कोलकाता के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से 23 मैचों में 7.92 के इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ इस मैच में उतरेंगे। उन्होंने राजस्थान के लिए इस सीज़न नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जब वह पिछली बार इस मैदान पर खेले थे तो उन्होंने 19वें ओवर में विकेट के साथ मेडन फेंका था। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलाते हुए 4-1-22-3 के आंकड़ों के साथ समाप्त किया था।

टीम इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन, डेरिल मिचेल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख