Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहली बार IPL में कोई टीम हारी लगातार 7 बार, फिर भी 0 पर आउट होने वाले ओपनर्स को मिल रहा है कोच का साथ

हमें फॉलो करें पहली बार IPL में कोई टीम हारी लगातार 7 बार, फिर भी 0 पर आउट होने वाले ओपनर्स को मिल रहा है कोच का साथ
, शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (18:15 IST)
नवी मुंबई: मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने रन बनाने के लिये जूझ रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन का बचाव करते हुए कहा कि इन दोनों की फॉर्म को लेकर वह तभी चिंतित होंगे जब वे गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर पा रहे हों।

मुंबई को गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो इस सत्र में उसकी लगातार सातवीं हार है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई टीम अपनी शुरुआती सातों मैच हारी हो।

कप्तान का फॉर्म है चिंता का विषय

रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक लय में नहीं दिखे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरुवार को खाता भी नहीं खोल पाये। उन्होंने अब तक 7 मैचों में केवल 114 रन बनाये हैं।
webdunia

जयवर्धने ने चेन्नई के हाथों तीन विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव चलता रहता है। इशान ने पहले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की और इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आयी। रोहित वास्तव में गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा है। वह अच्छी शुरुआत कर रहा है।’’

रोहित की तरह इशान भी रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था। बायें हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक सात मैचों में 191 रन ही बना पाया है।
webdunia

जयवर्धने ने कहा, ‘‘जब ऐसा होता है और आप जल्दी आउट हो जाते हो तो आपको लगता है कि कुछ भी आपके अनुकूल नहीं हो रहा है। मैं बल्लेबाज रहा हूं और यह उसका हिस्सा है। चिंता की बात तब है जब वे गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर रहे हों या उनमें आत्मविश्वाास की कमी हो, लेकिन वे दोनों क्रीज और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’’मुंबई को इस सत्र में अभी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसने लगातार सात मैच गंवाये हैं।

पिछले 2 सत्रों में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले लिन ने लगाए गुटबाजी के आरोप

मुंबई की टीम का 2020 और 2021 में हिस्सा रहे लिन ने कहा, ‘‘जीतना और हारना आदत है। ... मुंबई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मानसिक तौर पर समस्या है। ऐसा लगता है टीम गुटों में बटी हुई है। ’’

इस 32 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी दबाव की स्थिति में कप्तान का साथ नहीं दे रहे है। जब वह इस टीम का हिस्सा थे तो ऐसा नहीं होता था।

मुंबई के लिए एक मैच खेलने वाले लिन ने कहा, ‘‘जब आप तालिका में बिल्कुल नीचे होते हो तो कप्तान की ही तरह कीरोन पोलार्ड भी आमतौर पर डीप मिड ऑन या मिड ऑफ से मदद करने , आपको शांत करने आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुंबई के साथ यह अभी तक नहीं देखा क्योंकि वे अब छोटे गुटों में बंटना शुरू हो गए हैं और यह एक अच्छा संकेत नहीं है। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में भी माहौल अच्छा नहीं होगा।’’
webdunia

लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार एकदिवसीय और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। वह 2020 में उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पांचवीं बार इस लीग का खिताब जीता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब वे दो साल पहले टूर्नामेंट जीते थे, तब की तुलना में अब चीजें बिल्कुल उल्टा है। तब वे हमेशा बात करते रहते थे कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। यह सभी छोटी बातचीत कोचिंग सदस्यों के बिना होती थी, क्योंकि वे सभी जीतना चाहते थे। तो हम इस बार ऐसा कुछ नहीं देख रहे हैं, हम बिल्कुल इसका उलट देख रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह 11 खिलाड़ियों की एक टीम नहीं बल्कि 11 व्यक्तिगत खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि वे जल्द इसको ठीक करेंगे क्योंकि जब मुंबई की टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है तो यह आईपीएल के लिए भी अच्छा होता है, यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होता है और जब भी वह अच्छा करते हैं तो बहुत ही प्रभावित करने वाली टीम दिखती है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुटबाजी है मुंबई इंडियन्स की लगातार 7 हार का सबसे बड़ा कारण