46 गेंदो में 95 रन जड़ने वाले शिवम दुबे ने पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवार्ड (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (17:25 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की 2022 आईपीएल की पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा है कि उनका आत्मविश्वास ऊंचा है और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ मैं मूल बातों का पालन करने, संतुलित रहने और ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। जो कुछ भी मैं लंबे समय से करने की कोशिश कर रहा था, अब मैं उस पर अमल करने में सक्षम हूं। मैं रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में जो भी खेल खेल रहा था, उसके हिसाब से आपको यहां स्तर को बढ़ाने की जरूरत है। मैंने संतुलित रहने की कोशिश की, ज्यादा नहीं सोचा और खुद पर विश्वास करने की कोशिश की। मैं कुछ अतिरिक्त करने के बजाय अपने बुनियादी खेल का पालन कर रहा हूं। ”उल्लेखनीय है कि दुबे को 95 रनों की शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया था, जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेली गई पारी के पहले शिवम दुबे मैच खेलेंगे भी या नहीं। यह तय नहीं था क्योंकि बल्ले से उनके लिय यह सत्र अच्छा नहीं रहा था और चेन्नई को ऐसी ही बल्लेबाजी की सख्त जरूरत थी जो उन्होंने कल दिखाई। कल उन्होंने 95 रनों की पारी खेली जिससे वह औरेंज कैप जॉस बटलर से अब सिर्फ 11 रन दूर हैं। हालांकि इससे पहले खेले गए 4 मैचों में वह सिर्फ 112 रन ही बना पाए थे।  गेंदबाजी में तो वह अभी तक चेन्नई के लिए एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख