Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंपायर से उलझा लखनऊ का यह ऑलराउंडर लेकिन जुर्माना भरना पड़ गया कप्तान राहुल को

हमें फॉलो करें अंपायर से उलझा लखनऊ का यह ऑलराउंडर लेकिन जुर्माना भरना पड़ गया कप्तान राहुल को
, बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (14:22 IST)
बैंगलोर बनाम लखनऊ के मैच में मार्कस स्टॉइनिस जब तक क्रीज पर थे तब तक  लखनऊ की उम्मीदें कायम थी। हालांकि जैसे ही अंतिम ओवर से पहले जोश हेजलवुड ने अपने हमवतन मार्कस स्टॉइनिस को बोल्ड किया लखनऊ की रही सही उम्मीदें ढह गई।

इस ही ओवर की एक गेंद पर स्टॉइनिस ने अपना बल्ला लहराया था और वह अंपायर की ओर देख रहे थे कि इसे वाइड करार दे। लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया। शायद इस कारण ही जब वह बोल्ड हुए तो उन्हें अंपायर के लिए कुछ अपशब्द कहे।

यही कारण है कि उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है।’’
webdunia

मार्कस स्टोइनिस के कप्तान केएल राहुल को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है।यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था।

आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है, उन पर 20 प्रतिशतक फीस का जुर्माना लगाया जाएगा।आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली और पंजाब के दोनों कप्तानों को करें शामिल, ड्रीम टीम में इन खिलाड़ियों को दे मौका