5 विकेटों से मैच जीतकर मुंबई ने चेन्नई को किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 12 मई 2022 (22:39 IST)
मुंबई इंडियन्स ने धारदार गेंदबाजी के बल पर सूझबूझ भरी मध्यक्रम बल्लेबाजी के बल बूते पर चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चेन्नई दूसरी टीम है। पहली टीम मुंबई इंडियन्स ही थी जो 37वें मैच में लखनऊ से अपना लगातार आठवां मैच हारकर आधे टूर्नामेंट में ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई थी।

मुम्बई ने चेन्नई को 16 ओवर में मात्र 97 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाकर जीत अपने नाम की।मुम्बई की तरफ से डेनियल सैम्स ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि रायली मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले।जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह के हिस्से में एक-एक विकेट आया। डेनियल सैम्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

मुम्बई के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 34 रन की मैच विजयी पारी खेली। टिम डेविड ने सात गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 16 रन बनाये। कप्तान रोहित शर्मा और ऋतिक शौक़ीन ने 18-18 रन बनाये। डेविड ने मोईन अली पर विजयी छक्का मारा।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने जीत का श्रेय मुम्बई की गेंदबाजी को दिया। धोनी ने मैच के बाद कहा,'' मुझे लगा कि 130 से कम का कोई भी स्कोर इस पिच पर कम था। मैंने बस अपने गेंदबाज़ों से कहा कि आप मैच हारने और जीतने के बारे में मत सोचों और अपने तरीके से गेंदबाज़ी करो। ऐसा नहीं है कि हमारे पास कुछ शानदार तेज़ गेंदबाज़ों का बेंच स्ट्रेंथ था। हालांकि युवा गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। उन्हें अनुभव के साथ काफ़ी कुछ सीखने को मिल रहा है। बाक़ी बचे मैचों में अगर यह दोनों गेंदबाज़ बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो इस सीज़न के लिए यह हमारी सकारात्क पक्षों में से एक रहेगा। हम चाह रहे हैं कि टीम में जहां भी कमी है उसे पूरा किया जाए। आज मुंबई के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। हमारे कुछ बल्लेबाज़ ऐसी गेंदों पर आउट हुए जो थोड़ा सा निराशजनक था।''

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख