3 शतक लगाने वाले औरेंज हैक होल्डर जोस बटलर पिछले 3 मैचों से हो रहे हैं सस्ते में आउट

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2022 (18:49 IST)
कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से ‘निराश’ हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्ले आफ में जगह बनाने से पहले टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में अपनी बड़ी पारियों से आत्मविश्वास हासिल करेंगे।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने मौजूदा सत्र में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 629 रन बनाए हैं लेकिन पिछले तीन मैच में वह दो, दो और सात रन की पारियों के साथ केवल 11 रन बना पाए हैं।


मौजूदा सत्र में रॉयल्स के सबसे किफायती गेंदबाज अश्विन ने कहा, ‘‘यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह फैसला कैसे अहम लम्हों पर आपको फायदे की स्थिति में ला सकता है। मुझे लगता है कि यह (रिटायर्ड आउट) भविष्य में टी20 क्रिकेट का हिस्सा होगा और मुझे लगता है कि यह बरकरार रहेगा।’’


मौजूदा टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज चहल ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि रॉयल्स के साथ यह मेरा पहला सत्र है लेकिन ऐसा लगता है कि मैं वर्षों से टीम के साथ खेल रहा हूं। यहां मैं मानसिक रूप से सहज हूं और मुझे लगता है कि इसका श्रेय यहां टीम के साथ जुड़े लोगों को जाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ टीम के साथ खेलना मेरे लिए विशेष है क्योंकि वार्न रॉयल्स के लिए खेले और मुझे लगता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मुझे लगता है कि वह मुझे देख रहे हैं। ’’

दूसरी बार पूर्ण सत्र के लिए फ्रेंचाइजी की अगुआई कर रहे कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह कभी सीखना नहीं छोड़ेंगे और संवाद उनकी कप्तानी के अहम बिंदुओं में से एक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख