10.75 करोड़ के शार्दुल आखिरकार बने दिल्ली के लॉर्ड, किया गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Webdunia
मंगलवार, 17 मई 2022 (15:09 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बहुत ही खराब जा रहा था। लेकिन लीग मैच खत्म होने के अंतिम हफ्ते में उन्होंने अपनी छाप छोड़ ही दी।पंजाब से होने वाला लो स्कोरिंग मैच अगर दिल्ली हार जाती तो प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम रह जाती।

पंजाब से पहले शार्दुल के खाते में 9 विकेट थे और मैच के बाद 13 विकेट हैं। उन्होंने ऐसा क्या किया कि महंगे साबित होने वाले ठाकुर अचानक से लॉर्ड शार्दुल की तरह दिखने लगे।

दरअसल तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सफलता का श्रेय गेंदबाजी में मिश्रण करने के अपने फैसले को दिया, जिससे उनकी टीम मैच को 17 रन से जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है।

अक्षर पटेल (14 रन पर दो विकेट और कुलदीप यादव (14 रन पर दो विकेट) की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में दिल्ली लिए शानदार गेंदबाजी की जबकि शारदुल ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (36 रन पर चार विकेट) कर दिल्ली को लगातार दूसरी जीत दिलायी। इस जीत से टीम 13 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गेंदबाजी में ‘नकलबॉल’, बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए ‘ऑफ कटर’, ‘सीम’ ‘बाउंसर’ और ‘हार्ड लेंथ’ का इस्तेमाल किया।’’

शारदुल ने इस मौके पर टीम के अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि लगातार विकेट गिरने के कारण पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय कभी भी मैच में दबदबा नहीं बना सकी।

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण दिल्ली ने मेगा नीलामी में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि वह बल्ले से तो कुछ खास कर नहीं पाए उल्टा गेंदबाजी में भी महंगे साबित हो गए।उन्होंने अब तक 45.2 ओवरों में 441 रन लुटाकर कुल 13 विकेट लिए हैं।वहीं बल्लेबाजी में वह 13 मैचों में 16 की औसत से 16 रन बना पाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख