राजस्थान की जीत में यशस्वी बने जायसवाल, पंजाब के यह खिलाड़ी बने विलेन

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2022 (21:33 IST)
राजस्थान की जीत में यशस्वी बने जायसवाल, पंजाब के यह खिलाड़ी बने विलेन

युवा यशस्वी जायसवाल की अगुआई में शीर्ष क्रम के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने का अपना दावा मजबूत किया।

रॉयल्स के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से 68 रन बनाए जिससे टीम ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की। देवदत्त पडिक्कल ने 31 जबकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 16 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इस जीत से रॉयल्स के 11 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। पंजाब की नॉकआउट में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

यशस्वी बने जायसवाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को जायसवाल और बटलर ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने संदीप शर्मा के पारी के पहले ओवर में दो चौकों और एक छक्के से 14 रन जुटाकर शुरुआत की।बटलर ने कागिसो रबादा को निशाना बनाते हुए उन पर चार चौके और एक छक्का मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर राजपक्षे के हाथों में खेल गए। उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।

कप्तान संजू सैमसन ने संदीप पर चौके से खाता खोला और फिर अर्शदीप सिंह पर भी लगातार दो चौके जड़े।रॉयल्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बनाए।सैमसन 12 गेंद में 23 रन बनाकर ऋषि धवन की गेंद को हवा में लहरा गए और शिखर धवन ने उनका आसान कैच लपका।

जायसवाल ने संदीप पर लगातार दो चौकों के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राहुल चाहर के अगले ओवर में एक रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले ओवर में ऋषि पर तीन चौके मारे।अर्शदीप ने जायसवाल को लांग आन पर लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराके पंजाब किंग्स को वापसी दिलाने का प्रयास किया।

चहल ने की विकेटों की पहल

पंजाब की पारी के दौरान राजपक्षे ने आते ही युजवेंद्र चहल और सेन पर छक्के जड़े जबकि कृष्णा पर भी लगातार दो चौके मारे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि चहल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को चूककर बोल्ड हो गया।अग्रवाल 13 गेंद में 15 रन बनाने के बाद चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन पर बटलर को आसान कैच दे बैठे। चहल ने इसी ओवर में बेयरस्टो को भी पगबाधा किया। चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

पंजाब के यह खिलाड़ी बने विलेन

पंजाब किंग्स की हार के सबसे बड़े विलेन उनके कप्तान मयंक अग्रवाल ही रहे। पहले उन्होंने खुद को बल्लेबाजी क्रम में लियाम से ऊपर किया फिर वह 13 गेंदो में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 15 रन ही बना पाए। बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में ही अग्रवाल फ्लॉप साबित हुए।

कगीसो रबाड़ा पंजाब के लिए सबसे महंगे साबित हुए। 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 12.5 इकोनोमी से 50 रन दिए। पिछले कुछ मैचों में वह लय में दिखे थे पर आज फिर वह अपनी टीम के विलेन बन बैठे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख