IPL 2023 के बाद अब WTC Final से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, इस जिद पर अड़े हुए थे

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (13:57 IST)
मुंबई: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करवाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर हो गये हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर इस सर्जरी के लिये विदेश जायेंगे और करीब तीन महीने तक क्रिकेट की पिच से दूर रहेंगे।

गौरतलब है कि बार-बार पीठ में उठने वाले दर्द के कारण अय्यर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट और एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गये थे। अय्यर ने डॉक्टर के परामर्श के बाद सर्जरी करवाने के बजाये रिहैब से गुजरने का फैसला किया था, ताकि वह आईपीएल के अंतिम हिस्से और डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेल सकें।

गौरतलब है कि अय्यर को कमर में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध जनवरी में खेली गयी एकदिवसीय शृंखला से बाहर रहना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के लिये फरवरी में टीम में वापस आये, लेकिन चौथे टेस्ट में वह दोबारा चोटग्रस्त होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।

रिपोर्ट के अनुसार एनसीए ने अय्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी थी लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान का हिस्सा बनने के इच्छुक अय्यर ने फिलहाल इसके बिना फिटनेस बरकरार रखने की कोशिश कर रहे थे।सर्जरी के 3 महीने बाद भी वह क्रिकेट से जुदा ही रहेंगे। अब ऐसे में उनके वनडे विश्वकप में शामिल होने पर भी संकट के बादल हैं।

अय्यर को दिसंबर में हुए बंगलादेश दौरे पर भी इस समस्या ने परेशान किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने दोनों मौकों पर पीठ के निचले हिस्से में सूजन का अनुभव किया, जो कि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में उभार के कारण हुई थी। इसके परिणामस्वरूप अय्यर के दाहिने पैर से गुजरने वाली एक नस दब गयी है जिसने उनके लिये चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है।

अय्यर की अनुपस्थिति में वामहस्त बल्लेबाज नीतिश राणा को आईपीएल 2023 के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गयी है।भारत को सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। अय्यर से पहले अग्रणी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खिताबी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

AFGvsSA सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार

IND vs ENG Semi Final : बारिश बन सकती है विलन, रिजर्व डे भी नहीं, रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में ओलंपिक खेलेगी भारतीय हॉकी टीम

सूर्यकुमार यादव नहीं रहे नंबर 1 T20I बल्लेबाज, इस कंगारू ने छीना ताज

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

अगला लेख
More