सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में गेंदबाजी से जुड़ी सभी अटकलों को शांत करते हुए गुरुवार को कहा कि वह टूर्नामेंट के लिये "सौ प्रतिशत" उपलब्ध होंगे।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान ग्रीन की उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद अटकलें लगायी जा रही थीं कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शुरुआती हिस्से में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, हालांकि ग्रीन ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद बताया है।
ग्रीन ने 'सेन' स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, "यह (सूचना) गलत है। मैं यह काफी समय से सुनता आ रहा हूंं, और मुझे नहीं पता कि ये बातें कहां से उठ रही हैं। मैं आईपीएल की शुरुआत से ही गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने के लिये पूरी तरह तैयार हूं।"
डॉक्टरों ने ग्रीन को उंगली की सर्जरी कराने की सलाह दी है। भारतीय सरजमीन पर नौ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट तक ग्रीन के फिट होने की उम्मीद है। ग्रीन ने कहा कि उनकी नजर भारत में पहले टेस्ट पर है।
ग्रीन ने कहा, "जाहिर तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता टेस्ट सीरीज है जो पहले (आईपीएल से पहले) है।"
ग्रीन को आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स ने 17.5 करोड़ में खरीदा है और वह टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। ग्रीन ने कहा कि नीलामी में मिली धनराशि उन्हें उनका स्वाभाविक खेल खेलने से नहीं रोकेगी।
ग्रीन ने कहा, "जाहिर तौर पर यह (नीलामी) वास्तव में अच्छी रही, लेकिन मुझे लगता है कि साथ ही आप वहां जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस भरोसे पर खरे उतरना चाहते हैं जो उन्होंने आप पर दिखाया है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आपके आस-पास सही लोगों के होने से आप विनम्र रहते हैं। अगर आप अपने आप से बहुत आगे निकल जाते हैं तो आपको नीचे खींचने के लिये सही लोग होने चाहिये, लेकिन जब आप अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते तब आपको ऊपर लाने के लिये भी लोग होने चाहिये। शायद यही क्रिकेट है। यह असफलताओं का खेल है, आप सफल होने से ज्यादा असफल होंगे। जब तक आपके आसपास सही लोग हैं जो आपको वापस ला सकते हैं, तब तक सब ठीक है।”(वार्ता)