7 विकेटों से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को वानखेड़े में किया जमीदोंज

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (22:56 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा (20/3) की बेजोड़ गेंदबाजी और अजिंक्या रहाणे (61) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से मात दी।मुंबई ने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर सीज़न का पहला मैच खेलते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाये। चेन्नई ने यह लक्ष्य आसानी के साथ 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मुंबई के लिये निराशाजनक रहे मैच में ईशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये, जबकि टिम डेविड ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और मेजबान टीम चेन्नई की फिरकी के आगे ढेर हो गयी।

चेन्नई ने पावरप्ले में 68 रन बनाये, जबकि रहाणे ने 19 गेंद में इस आईपीएल सीज़न का सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा किया। रहाणे मैच को जल्दी खत्म करके चेन्नई के नेट रनरेट में बड़ा इज़ाफ़ा कर सकते थे लेकिन पीयूष चावला ने उन्हें 61 रन पर पवेलियन लौटा दिया। रहाणे का विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी की रफ्तार धीमी बड़ गयी, हालांकि रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे विकेट पर जमे रहे। गायकवाड़-दूबे ने मध्य ओवरों में स्पिनरों का सूझबूझ से सामना करते हुए तीसरे विकेट के लिये 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

कुमार कार्तिकेय (चार ओवर, 24 रन, एक विकेट) अपने आखिरी ओवर में दूबे का विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके बाद रुतुराज और अंबाती रायडू ने चेन्नई को जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाया। गायकवाड़ ने 36 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन बनाये, जबकि रायडू ने 16 गेंद पर तीन चौकों सहित 20 रन बनाये, जिसमें चेन्नई को जीत दिलाने वाला चौका शामिल रहा।

इससे पूर्व, मुंबई ने टॉस हारकर दमदार शुरुआत की और किशन के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा भी लय में नज़र आये। रोहित ने दीपक चाहर को चौका मारकर अपना खाता खोला, जबकि किशन ने भी तीसरे ओवर में सिसांदा मगाला को तीन चौके जमाते हुए 14 रन बटोरे।

रोहित 13 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 21 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गये, लेकिन किशन ने प्रहार जारी रखा और पावरप्ले में मुंबई को 61/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

तिलक वर्मा (18 गेंद, 22 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (10 गेंद, पांच रन) बड़ा योगदान दिये बिना आउट हो गये, लेकिन टिम डेविड ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेविड ने 22 गेंद की पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े, जबकि उनके साथ ऋतिक शौकीन ने 13 गेंद पर तीन चौकों सहित 18 रन का योगदान दिया।

चेन्नई के लिये जडेजा ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। तुषार देशपांडे (तीन ओवर, 31 रन) को दो जबकि मगाला (चार ओवर, 37 रन) को एक विकेट प्राप्त हुआ।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में 1 बदलाव

Women T20I World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

संजय मांजरेकर ने ये क्या कह दिया? आए घेरे में, फैंस ने मुंबई लॉबी वाला कसा तंज

IND vs PAK : टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा भारत को

हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद दिसंबर में होगी वापसी

अगला लेख