IPL Final में चेन्नई को लग सकता है बड़ा झटका, MS Dhoni के बिना खेलना पड़ सकता है मैच

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2023 (13:33 IST)
पिछले साल के विजेता, Gujrat Titans (GT) के खिलाफ Qualifier 1 मुकाबला जीतकर 23 मई को Chennai Super Kings (CSK) ने IPL2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन देकर चेन्नई, गुजरात को 15 रनों से हारने में सफल रही। अब CSK IPL का अपना 10वा फाइनल 28 मई को खेलेगी। उस मैच में गुजरात टाइटंस ने मैच जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जवाब में चेन्नई ने उनके सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा।

दूसरी पारी में चेन्नई के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के जाल में बांधे रख ज़्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया और गुजरात इस लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही लेकिन इस मैच में जो सबसे ज़्यादा चर्चा में है वह है CSK के कप्तान Mahendra Singh Dhoni जिनके 28 मई को फाइनल खेलने पर बैन लग सकता है।

इस लिए लग सकता है  Mahendra Singh Dhoni पर बैन (Ban)

दरअसल यह बात है 16वे ओवर की जब गुजरात, चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा कर रही थी। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने थे Vijay Shankar और Rashid Khan। धोनी ने अपने खतरनाक गेंदबाज Matheesha Pathirana को ओवर करने के लिए कहा लेकिन मैदानी अम्पायरों ने उन्हें Matheesha से गेंदबाजी कराने से मना किया क्योंकि Matheesha मैदान से 9 मिनट तक बाहर थे और नियमों के अनुसार को कोई भी खिलाड़ी जो आठ मिनट से अधिक समय के लिए मैदान छोड़ता है, लौटने के बाद उतने ही समय के लिए मैदान पर होना चाहिए, जिसके बाद उसे गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाती है लेकिन धोनी अपने तीन ओवर मथीशा से ही कराना चाहते थे वे किसी और गेंदबाज को गेंद थमा कर मैच हार जाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे इसलिए उन्होंने अपना दिमाग दौड़ाया और अम्पायरों से बातचीत कर जानबूझ कर उतना वक़्त बिता दिया जिसके बाद मथीशा पथिराना को गेंदबाजी करने की अनुमति मिल सके। इस बातचीत के दौरान उन्होंने 4 मिनट खर्च किये।


सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख