Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, 5 विकेट में चटका पाए थे सिर्फ 2 विकेट

क्रिस जॉर्डन ने ली जोफ्रा आर्चर की जगह

हमें फॉलो करें IPL 2023 से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, 5 विकेट में चटका पाए थे सिर्फ 2 विकेट
, मंगलवार, 9 मई 2023 (13:01 IST)
आईपीएल का 54वा मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 10 मैचों में 5 जीत अपने नाम की है और दोनों ही टीमों की दृष्टि से यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है लेकिन मुंबई इंडियंस को मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है।

उनकी टीम के घातक तेज गेंदबाज, जोफ्रा आर्चर फिटनेस के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लेंगे इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज, क्रिस जॉर्डन। जोफ्रा की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है। जोफ्रा अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश लौटेंगे।

कोहनी और पीठ की चोटों के कारण जोफ्रा लगभग दो साल की अनुपस्थिति के बाद इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे। यह चोटें उन्हें करीब दो सालों से परेशान किये हुए है जिसकी वजह से वे टी20 विश्व कप और एशेज भी बाहर रहे थे। 2022 के मेगा ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन तब वे अपनी चोंट के चलते पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे।मुंबई वर्तमान में अंक तालिका में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। उसे अपने बचे हुए लीग मैचों में आरसीबी, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद का सामना करना है। इस साल भी वे  मुंबई इंडियंस के लिए केवल 5 ही मैच खेल पाए थे जिनमे उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा था। वे इस आईपीएल में 5 मैचों में 9.50 की इकॉनमी रेट के साथ केवल 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं।  

क्रिस जॉर्डन, जो मुंबई इंडियंस टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह खेलेंगे, का आईपीएल डेब्यू 2016 में हुआ था। उन्होंने अब तक 28 आईपीएल पारियों में 19.85 की स्ट्राइक रेट और 30.85 के औसत के साथ 27 विकेट लिए अपने नाम किये हैं।वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं । उन्होंने इंग्लैंड के लिये 87 टी20 मैचों में 96 विकेट लिये हैं। वह आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे और मुंबई ने उन्हें अब दो करोड़ रूपये में अनुबंधित किया है।

दूसरी ओर, आर्चर अपनी रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के लिये इंग्लैंड लौट गये हैं। उन्हें आरसीबी के खिलाफ खेले गये मुंबई के पहले मैच के बाद दाईं कोहनी में परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलने बेल्जियम गये थे। बेल्जियम से करीब तीन सप्ताह बाद लौटने पर आर्चर मुंबई के पिछले पांच में से चार मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आर्चर से संबंधित एक बयान में कहा, “आर्चर दाईं कोहनी की सर्जरी से उभर रहे हैं। उन्होंने हाल-फिलहाल में खेलते हुए अपनी परेशानी को इस उम्मीद के साथ नजरंदाज करना चाहा कि वह ठीक हो जायेगी, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण रहा है। इसलिये सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि वह आराम और रिहैब प्रक्रिया के लिये इंग्लैंड लौटेंगे ताकि उन्हें पूरी तरह ठीक होने का मौका दिया जा सके।”उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को आईपीएल के दो हफ्ते बाद पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट शृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup मेजबानी पर अलग थलग हुआ पाकिस्तान, सभी देशों ने नकारा हायब्रिड मॉडल