Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब ने कोलकाता के सामने 7 विकेट खोकर बनाए 179 रन

हमें फॉलो करें पंजाब ने कोलकाता के सामने 7 विकेट खोकर बनाए 179 रन
, सोमवार, 8 मई 2023 (21:47 IST)
KKRvsPBKS पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (47 गेंद, 57 रन) के अर्द्धशतक के बाद शाहरुख खान (आठ गेंद, 21 रन) और हरप्रीत बराड़ (नौ गेंद, 17 रन) के बीच हुई 40 रन की आतिशी साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।धवन ने 47 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाये, हालांकि 15वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पंजाब की रनगति थम गयी। ऐसे में शाहरुख और हरप्रीत ने आखिरी 16 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी करके पंजाब की पारी को विस्फोटक अंत दिया।

पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले ओवर में तीन चौके जड़ने वाले प्रभसिमरन आठ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गये। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे भानुका राजपक्षे भी शून्य रन ही बना सके। पंजाब ने पावरप्ले में 58 रन बनाये, हालांकि लायम लिविंगस्टन (नौ गेंद, 15 रन) के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया।
लगातार गिरते विकेटों के बीच पंजाब को एक साझेदारी की जरूरत थी, जो उसे शिखर और जितेश शर्मा ने दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की, जिसमें जितेश ने 18 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया।
इससे पहले कि पंजाब की पारी रफ्तार पकड़ती, केकेआर ने स्पिनरों की मदद से मैच में वापसी की। वरुण चक्रवर्ती ने जितेश को पवेलियन लौटा दिया, जबकि नीतीश राणा ने धवन का विकेट चटकाकर कप्तानों की लड़ाई जीती। ऋषि धवन ने 11 गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 19 रन बनाये लेकिन वह भी चक्रवर्ती का शिकार हो गये।
webdunia

सुयष शर्मा की गेंद पर सैम करेन (नौ गेंद, चार रन) का विकेट गिरने के बाद पंजाब का स्कोर 17.2 ओवर में 139/7 हो गया। केकेआर पंजाब को 160 के स्कोर तक रोक सकती थी, लेकिन शाहरुख और हरप्रीत ने ऐसा नहीं होने दिया। शाहरुख ने 18वें ओवर में पिच पर उतरने के बाद आठ गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 21 रन बनाये, जबकि हरप्रीत ने नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन की पारी खेली।केकेआर की ओर से चक्रवर्ती ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि हर्षित राणा ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। सुयष और नीतीश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले रोहित की फॉर्म और डेथ ओवरों की गेंदबाजी मुंबई के लिए चिंता का विषय