Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 में जो रूट का हुआ डेब्यू लेकिन बैंच पर ही बैठे रह गए, पहले भी तीनों प्रारुप में हुआ ऐसा

क्रिकेट के हर प्रारुप में भारत में ही किया जो रूट ने डेब्यू

हमें फॉलो करें IPL 2023 में जो रूट का हुआ डेब्यू लेकिन बैंच पर ही बैठे रह गए, पहले भी तीनों प्रारुप में हुआ ऐसा
, सोमवार, 8 मई 2023 (15:58 IST)
फैब फोर में मशहूर इंग्लैंड के और राजस्थान के बल्लेबाज जो रूट का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू हुआ। हालांकि वह सिर्फ बैंच पर ही बैठे रह गए। उम्मीद है आने वाले मैचों में वह अपनी पहली आईपीएल पारी खेल पाएंगे।

भारतीय धरती हमेशा ही जो रूट के लिए खास रही है। क्रिकेट के हर प्रारुप में जो रूट ने भारत से ही शुरुआत की। साल 2012 में जो रूट ने भारतीय जमीन पर टेस्ट और टी-20 पदार्पण किया, तो वहीं वनडे क्रिकेट में साल 2013 में पहला मैच खेला। अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के 10 साल बाद जो रूट पहली बार आईपीएल में डेब्यू कर पाए।दिलचस्प बात यह है कि चारों मौकों पर ही उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली थी। उनके डेब्यू को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट्स फैंस ने किए।

रॉयल्स ने दिसंबर 2022 में हुई नीलामी में रूट को एक करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया था। रूट इंग्लैंड के लिये 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.72 की औसत से 893 रन बना चुके हैं, लेकिन मई 2019 के बाद से उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट ने डेली मेल अखबार को दिये गये हालिया साक्षात्कार में कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनका कार्यभार कम हुआ है और अब वह टी20 में भी अपनी संभावनायें तलाशेंगे। रूट ने इससे पहले 2018 की आईपीएल नीलामी में भी अपना नाम दर्ज किया था, हालांकि उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नो बॉल पर मिल गया था अब्दुल समद का विकेट, संदीप शर्मा की एक गलती से राजस्थान से छिना मैच