chhat puja

IPL 2023 से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, WTC Final पर भी संदेह

Webdunia
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (13:33 IST)
मुंबई: भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से भी बाहर रह सकते हैं।
 
क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज़ ने रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह की चोट अपेक्षित से अधिक गंभीर मालूम होती है। करीब पांच महीने क्रिकेट से दूर रह चुके बुमराह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और भारतीय टीम का लक्ष्य उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिये तैयार करना है।
 
बुमराह ने भारत के लिये अपना आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को खेला था, जिसके बाद वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण क्रिकेट से दूर हो गये थे। वह इस फ्रैक्चर के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
 
बुमराह 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के जरिये क्रिकेट की ओर लौट सकते थे, हालांकि बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उनकी स्थिति को देखते हुए ऐसा न करने का फैसला लिया है।
क्रिकबज़ के अनुसार, बीसीसीआई प्रबंधन, एनसीए और भारतीय टीम बुमराह की वापसी के लिये एक सावधानीपूर्वक नियोजित कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।
 
आईपीएल के बाद और विश्व कप से पहले जून में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन होना है। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी चार टेस्ट मैचों की शृंखला 3-1 से जीत लेता है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लेगा।
करीब 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह अब आईपीएल 2023 और इसके ठीक बाद होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी संदेह के घेरे में ऐसे में यह ना केवल मुंबई इंडियन्स की फ्रैंचाइजी बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी झटका हो सकता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख