किसी के भाई को मिला विकेट तो किसी की जान ने बनाए 50, MIvsGT में ऐसे आए ट्वीट्स

सिर्फ 1 गेंद पर हुआ शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर का मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (22:05 IST)

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जल्दी छुटकारा पा लिया, लेकिन गिल पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर बरस पड़े। उन्होंने छठे ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े।

पावरप्ले के फौरन बाद पीयूष चावला ने हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। गुजरात के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आक्रामकता बरकरार नहीं रख सके जिससे उनकी रनगति धीमी पड़ गयी। विजय शंकर ने 10वें ओवर में कुमार कार्तिकेय को एक चौका और एक छक्का लगाया, हालांकि वह अपनी 16 गेंद की पारी में 19 रन ही बना सके।

शुरुआती 16 गेंद में 31 रन बनाने वाले गिल ने 33 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 34वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन को कैच देकर पवेलियन लौट गये।मुंबई के स्पिनर मध्य ओवरों में रन रोकने में कामयाब रहे, लेकिन गुजरात के मध्यक्रम ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बटोरे।

मिलर ने 14वें ओवर में कार्तिकेय को छक्का जड़कर आतिशबाजी की शुरुआत की, जबकि मनोहर ने अगले ओवर में पीयूष को दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन जोड़ लिये। मनोहर-मिलर के बीच पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी हुई जिसमें मनोहर ने 21 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन का योगदान दिया।

मनोहर का विकेट गिरने के बाद मिलर और राहुल तेवतिया ने अंतिम 11 गेंदों पर 35 रन जोड़ डाले। मिलर 22 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि तेवतिया मात्र पांच गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने मुंबई की खराब गेंदबाजी का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए अंतिम पांच ओवर में 94 रन बनाकर 207/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

राइली मेरेडिथ चार ओवर में एक विकेट के बदले 49 रन देकर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। पीयूष ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट हासिल किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

महेंद्र सिंह धोनी साल दर साल ऐसे आगे बढ़ते ही चले गए

कोच नहीं बने तो महेंद्र सिंह धोनी दिख सकते हैं इन 2 भूमिकाओं में भी

IND vs ZIM : टीम इंडिया 2024 की पहली T20I हार आई जिम्बाब्वे के खिलाफ

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

अगला लेख
More