IPL 2023 में दूसरी बार कोलकाता ने बैंगलोर को हराया, 21 रनों से जीता मैच

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (23:23 IST)
RCBvsKKRजेसन रॉय (29 गेंद, 56 रन) के तूफानी अर्द्धशतक और नीतीश राणा (21 गेंद, 48 रन) की तेजतर्रार पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती (27/3) की नायाब स्पिन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 21 रन की जीत दर्ज की।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 201 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में आरसीबी 179 रन तक ही पहुंच सकी।यह दूसरी बार हुआ है जब कोलकाता ने बैंगलोर को हराया है इससे पहले इडन गार्डन्स में भी कोलकाता ने बैंगलोर को रनों के लिहाज से एक बड़ी हार दी थी।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रॉय ने 29 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 56 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी, जबकि नीतीश ने मध्यक्रम में आकर 21 गेंद पर 48 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंद पर छह चौकों के साथ 54 रन की पारी खेली, लेकिन महिपाल लोमरोर ( 18 गेंद, 34 रन) के अलावा कोई भी उनका साथ नहीं निभा सका।

यह लगातार चार हार के बाद केकेआर की पहली जीत है और वह आठ मैचों में छह अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर आ गयी है। आरसीबी आठ मैचों में आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

केकेआर ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। रॉय ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया, जबकि नारायण जगदीशन भी एक-एक रन लेकर उनका साथ निभाते रहे। रॉय ने छठे ओवर में चार छक्के लगाकर 25 रन जोड़े जबकि केकेआर ने 66 रन बनाकर पावरप्ले समाप्त किया।

रॉय ने 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि पावरप्ले के बाद केकेआर की पारी धीमी पड़ गयी। तेजी से रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे जगदीशन 29 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जगदीशन को आउट करने वाले विजयकुमार विशाक ने चार गेंद बाद खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को भी आउट कर दिया।

हसरंगा चार ओवर में 24 रन के बदले दो विकेट लेकर आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि विशाक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये। सिराज ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हर्षल पटेल चार ओवर में 44 रन देकर अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर सूयष शर्मा और चक्रवर्ती एक बार फिर उसके पांव का कांटा बने। आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डु प्लेसिस सात गेंद पर 17 रन बनाकर सूयष का शिकार हुए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल चक्रवर्ती के गेंद पर आउट होने से पहले पांच रन ही बना सके।

आरसीबी ने हरफनमौला शाहबाज़ अहमद को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा लेकिन उसका यह पैंतरा काम नहीं आया और सूयष ने शाहबाज़ को दो रन पर पगबाधा कर दिया। लगातार गिरते विकेटों के बीच कोहली ने प्रहार जारी रखा और तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद उन्हें महिपाल लोमरोर का साथ मिला।

कोहली ने 33 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 11वें ओवर में आरसीबी को 100 रन के पार पहुंचाया। कोहली और लोमरोर ने 55 रन की साझेदारी करके आरसीबी की पारी को संभाला था लेकिन चार गेंद के अंदर दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के कारण मेजबान टीम फिर संकट में आ गयी।

लोमरोर 18 गेंद पर 34 रन बनाकर चक्रवर्ती का शिकार हुए, जबकि कोहली लॉन्ग ऑन पर वेंकटेश अय्यर के दर्शनीय कैच की भेंट चढ़ गये। कोहली के आउट होते ही आरसीबी का पतन शुरू हो गया। सूयष प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर रनआउट हो गये, जबकि वानिंदु हसरंगा भी पांच रन ही बना सके।

दिनेश कार्तिक (18 गेंद, एक चौका, एक छक्का, 22 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन 18वें ओवर में उनका विकेट गिरते ही आरसीबी की हार सुनिश्चित हो गयी। डेविड विली 11 रन बनाकर, जबकि विशाक 13 रन बनाकर नाबाद रहे और आरसीबी 20 ओवर में 179/8 तक पहुंच सकी।

चक्रवर्ती ने चार ओवर में 27 रन देकर महत्वपूर्ण मौकों पर तीन विकेट चटकाये। सूयष ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये। आंद्रे रसेल ने भी चार ओवर में 29 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख