KKRvsSRH 9 विकेट खोकर कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 171 रन

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2023 (21:18 IST)
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पारी कभी हैदराबाद तो कभी कोलकाता की ओर जाती हुई दिखाई दी। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं तो बहुत छोटा भी नहीं है।

शुरुआत में मेजबान टीम ने जरूर 2 विकेट लिए लेकिन कोलकाता ने तेजी से रन बनाना नहीं छोड़ा। कोलकाता का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा और 171 रनों तक पहुंचना एक संयुक्त प्रयास रहा। सर्वाधिक 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। मैक्रो जानसेन और नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी की मदद से विकेटों के पतझड़ के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में नौ विकेट पर 171 रन बनाये।दोनों के क्रीज पर उतरने के समय केकेआर का स्कोर पावरप्ले के बाद तीन विकेट पर 49 रन था।राणा 31 गेंद में 42 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाये और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे छोर से किफायती गेंदबाजी करते हुए पहले दो ओवर में सिर्फ 12 रन दिये। कार्तिक त्यागी पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये और इंग्लैंड के जैसन रॉय का कीमती विकेट लिया। शॉर्ट थर्डमैन पर मयंक अग्रवाल ने उनका आसान कैच लपका।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख