चेपॉक पर क्या यह थे अंतिम दर्शन, दर्शकों को धोनी ने किया धन्यवाद, लगाया स्टेडियम का चक्कर (Video)

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (15:52 IST)
14 मई की शाम को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में Kolkata Knight Riders (KKR) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच मैच खेला गया था जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला तो किया था लेकिन वे कोलकाता को दिए 145 लक्ष्य को बचा नहीं पाए और उन्हें 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन जिस चीज़ ने दर्शको का सबसे ज़्यादा दिल जीता वह था Mahendra Singh Dhoni  का मैच के बाद दर्शको को आभार व्यक्त करना।

दरअसल, कोलकाता के खिलाफ यह मैच चेन्नई का उनके होम ग्राउंड Chepauk में यह इस IPL का आखरी मैच था। अपनी टीम और महेंद्र सिंह धोनी को सपोर्ट करने लोग बड़ी तादाद में आए थे। स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स के फेन्स से खचाखच भरा हुआ था। चूँकि महेंद्र सिंह धोनी 20वे ओवर में खेलने आए थे और 3 गेंदों में 2 ही रन बन पाए, उनके दर्शक ज़्यादा देर उन्हें बैटिंग करता नहीं देख पाए लेकिन मैच के बाद उन्होंने जो किया उस एक्ट ने सिर्फ स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शको का ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिए। मैच के बाद अपनी घुटने की चोंट नज़रअंदाज कर उन्होंने दर्शको का और उनके फेन्स जो सालों से उन्हें सपोर्ट करते आए हैं, का आभार व्यक्त करते हुए मैदान का चक्कर लगाया और उनके बीच टीशर्ट और रैकेट से फेंक कर गेंद भी बांटी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच को छह विकेट से गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जब उनकी टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तभी उन्होंने अंदाजा लगा लिया था कि टीम को 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे।चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर इस वक़्त 13 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास इस वक़्त 15 पॉइंट्स हैं।

धोनी ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ दूसरी पारी में जब हमने पहली गेंद फेंकी तभी हमें पता चल गया था कि हमें 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे।’’उन्होंने हालांकि टीम की हार के लिए किसी खिलाड़ी पर दोष मढ़ने की जगह परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया।धोनी ने कहा, ‘‘ हमारी गेंदबाजी के समय ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा।’’

धोनी ने इस मौके पर 34 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे और तीन विकेट लेने वाले दीपक चाहर की तारीफ की।उन्होंने कहा, ‘‘ शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है। दीपक चाहर गेंद को स्विंग करने में माहिर है। उसे पता होता है कि कहा गेंदबाजी करनी है, कहां क्षेत्ररक्षक है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हैं। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख