Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RCB के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता: कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं

हमें फॉलो करें RCB के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता: कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं
, गुरुवार, 11 मई 2023 (17:16 IST)
9 मई को Mumbai Indians (MI) के साथ खेले गए एक महत्वपूर्ण मुक़ाबले में Royal Challengers Bangalore (RCB) 6 विकटों से हारी और इस मुक़ाबले में MI ने RCB को हरा कर उनके लिए प्लेऑफ क्वालिफिकेशन (Playoff Qualification) की स्थिति कठिन कर दी। 
 
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9 मई को MI ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके जवाब में RCB ने उन्हें 200 रनों का टारगेट दिया जिसका मुंबई ने बिना किसी मुश्किल के Suryakumar Yadav 83(35) और Nehal Wadhera 52(32) की दमदार पारियों की मदद से पीछा किया।
 
RCB के कप्तान, Faf du Plessis ने मैच के बाद की प्रस्तुति में अपनी हार को लेकर कहा "मुझे लगता है कि हमें कम से कम 20 रन और बनाने थे। वे, (MI) एक मजबूत पीछा करने वाली टीम हैं और वे गहरी बल्लेबाजी करते हैं। हम आखिरी पांच ओवरों में ज़्यादा रन नहीं स्कोर कर पाए, उन पांच ओवरों में रन नहीं मिलने से निराश हैं।" 
इस हार के बाद RCB, आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 पॉइंट्स के साथ सातवे स्थान पर है।   
 
कठिन होगा RCB के लिए प्लेऑफ क्वालिफिकेशन (Playoffs Qualification) का सफर 
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए RCB को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने बचे हुए मैच जीतें। उनके अगले तीन मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में उन्हें अपने घरेलु मैदान का फायदा मिलेगा और वह मैच है इस आईपीएल की अब तक की सबसे सफल टीम Gujrat Titans के साथ। 
  • RCB बनाम RR - 14 मई (जयपुर)
  • RCB बनाम SRH- 18 मई (हैदराबाद)
  • RCB बनाम GT- 21 मई (बैंगलोर)
कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं 
अपने आखिरी मैच में MI द्वारा हार के बाद, RCB के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचना बहुत कठिन होगा यहां तक ​​कि प्लेऑफ के लिए एक आशा रखने के लिए भी उन्हें अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे और अगर वे ऐसा करने में सफल भी होते हैं, तो भी उन्हें अपने पक्ष में जाने के लिए कुछ अन्य चीजों की आवश्यकता होगी जैसे उनकी और अन्य टीमों की नेट रन रेट और अन्य टीमों के मैच का परिणाम। RCB को इस वक़्त चाहिए कि वे अपनी कमर कस ले और बाकी बचे सभी मैच अच्छे मार्जिन (Margin) से जितने की कोशिश में लग जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने बताया क्यों Chennai Super Kings के फैन उन्हें आउट होते देखना चाहते हैं