खिताबी हार का बदला लिया राजस्थान ने, गुजरात को घर में दी 3 विकेटों से मात

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2023 (23:11 IST)
राजस्थान रॉयल्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से पिछली खिताबी हार का बदला ले लिया जो इस ही मैदान पर टीम ने उनको दी थी। यह पहली बार है जब राजस्थान ने गुजरात से मैच जीता है। पिछले सत्र में दोनों बार यह टीमें प्लेऑफ और फिर फाइनल में भिड़ी थी लेकिन दोनों बार गुजरात ने राजस्थान को पटखनी दी थी।

कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद, 60 रन) और शिमरन हेटमायर (26 गेंद, नाबाद 56 रन) के आतिशी अर्द्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से शिकस्त दी।

रॉयल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि गुजरात तीन जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान को 178 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिये मज़बूत शुरुआत की ज़रूरत थी लेकिन उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ चार रन के अंदर आउट हो गये। यशस्वी जायसवाल एक रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार हो गये, जबकि मोहम्मद शमी ने जॉस बटलर को शून्य रन पर आउट कर दिया।

रॉयल्स पावरप्ले में 26 रन ही बना सकी, जिसके बाद सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिये जोखिम उठाना शुरू किया। सैमसन ने सातवें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ़ को छक्का जड़ा, जबकि पडिक्कल ने चौका लगाकर उनका साथ निभाया।

पडिक्कल (25 गेंद, 26 रन) और रियान पराग (सात गेंद, पांच रन) के विकेट गिरने पर भी सैमसन का प्रहार जारी रहा। उन्होंने 13वें ओवर में राशिद खान को तीन छक्के जड़कर रॉयल्स की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा।
सैमसन ने 29 गेंद में अर्द्धशतक पूरा करते हुए हेटमायर के साथ 59 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। सैमसन अपनी बेबाक बल्लेबाजी से रॉयल्स को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन गुजरात के लिये पदार्पण कर रहे नूर ने उन्हें 15वें ओवर में पवेलियन लौटा दिया।

सैमसन का विकेट गिरते ही हेटमायर ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठा ली। ध्रुव जुरेल (10 गेंद, 18 रन) ने उनका भरपूर साथ निभाया और दोनों के बीच छठे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी हुई।रॉयल्स को जब 12 गेंद में 23 रन की जरूरत थी। जुरेल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये। अश्विन ने क्रीज पर आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन तीसरी गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गये।

रॉयल्स जब आखिरी ओवर में सात रन से दूर थी तब हेटमायर ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पहली गेंद पर दो रन चुराये और अगली गेंद पर छक्का जड़कर रॉयल्स को जीत दिला दी।यह अब तक के चार आईपीएल मैचों में रॉयल्स की गुजरात पर पहली जीत है।

इससे पूर्व, रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा को अपनी चित-परिचित स्विंग गेंदबाजी का शिकार बनाया। साई सुदर्शन पावरप्ले में 19 गेंद खेलने के बाद 20 रन पर रनआउट हो गये, हालांकि शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने गुजरात की पारी को संभाल लिया। गिल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में दो चौके जड़े और गुजरात ने इस तरह पावरप्ले में 42 रन जोड़े।पांड्या ने रनगति बढ़ाते हुए सातवें ओवर में ऐडम ज़ैम्पा को एक छक्का और एक चौका जड़ा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी हुई जिसे युज़वेंद्र चहल ने पांड्या (19 गेंद, तीन चौके, एक छक्का, 28 रन) को आउट करके तोड़ा।

पांड्या का विकेट गिरने के बाद स्पिनरों ने गुजरात के बल्लेबाजों के हाथ बांध दिये। रॉयल्स ने डेविड मिलर को तीन और छह रन के स्कोर पर जीवनदान दिया, जिसका हर्जाना उन्हें भुगतना पड़ा। शुभमन गिल अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर सके और 34 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाकर आउट हो गये, जिसके बाद मिलर ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 17वें ओवर में चहल को मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा, जबकि अगले ओवर में अभिनव मनोहर ने ट्रेंट बोल्ट को दो छक्के लगाकर 17 रन बटोर लिये।

अभिनव ने 13 गेंद पर कुल तीन छक्के लगाकर 27 रन बनाये, जबकि मिलर ने 30 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन की पारी खेली। दोनों ने टीम को मध्य ओवरों के संकट से निकालकर पांचवें विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से गुजरात ने 20 ओवर में 177/7 का स्कोर खड़ा किया।संदीप चार ओवर में 25 रन के बदले दो विकेट लेकर रॉयल्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। बोल्ट (एक विकेट) चार ओवर में 46 रन देकर रॉयल्स के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। ज़ैम्पा (चार ओवर, 32 रन) और चहल (चार ओवर, 36 रन) को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख