RCBvsMI: बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2023 (19:04 IST)
कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी चुनी है। इस सत्र में यह लगातार पांचवा मैच है जब टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है।

अटकलें लगायी जा रही थीं कि रोहित हो सकता हैं कि टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि वह अहमदाबाद में कप्तानों के ‘फोटो शूट’ में मौजूद नहीं थे। लेकिन बाउचर ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया।

बाउचर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, रोहित फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हैं। उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था। ’’उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को बहुत सारे फोटो शूट करने होते हैं। उन्हें खुद के लिये ज्यादा समय नहीं मिलता इसलिये हमने सोचा कि यही बेहतर होगा। ’’

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह खुद चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।बाउचर ने कहा, ‘‘जोफ्रा मैच के लिए शत प्रतिशत तैयार है। उसने ट्रेनिंग नहीं की, यह वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था। उसे लगा कि वह तैयार है। वह  खेलेगा। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख