अंतिम गेंद पर हैदराबाद ने राजस्थान से छीना मैच, 4 विकेट से मिली जीत

Webdunia
रविवार, 7 मई 2023 (23:10 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के फैंस को मायूस किया और अंतिम गेंद तक चले मैच में 6 विकेटों से जीत प्राप्त कर ली। राजस्थान ने यूं तो 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे लेकिन 20 ओवर में 4 विकेट खोकर हैदराबाद ने 217 रन बनाए।

राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर वो सब कुछ हुआ जिसका लुत्फ उठाने के लिये खेल प्रेमी मैदान का रूख करते हैं। राजस्थान के जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66 नाबाद) की आतिशी पारी पर मैच के आखिरी दो ओवर भारी पड़े। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये दो विकेट पर 214 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उतार चढ़ाव भरे मैच में दर्शकों की सांसे अटकी रहीं।

इससे पहले राजस्थान के जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रनों की भागीदारी की मदद से राजस्थान रायल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरूआत की और पहले पांच ओवर में 54 रन जोड़ लिये मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गये और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।

क्रीज पर आये नये बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढाया और रनो की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनो बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनायी करते हुये मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट लगाये। बटलर शतक से मात्र पांच रन से चूक गये मगर अपनी टीम के लिये एक उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। उन्होने 59 गेंदाे की पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये। वह भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर 19वें ओवर में पगबाधा आउट हुये।

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी का मुजाहिरा करते हुये चार चौके और पांच छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात शिमरन हेटमेयर को सिर्फ पांच गेंद खेलने को मिली जिसमें वह कोई चौका छक्का नहीं जड़ सके हालांकि उन्होने सात रन का योगदान दिया।
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

पहली बार T20I World Cup खेल रहा मेजबान अमेरिका Super 8 में पहुंचा

अगला लेख