शतकवीर विराट कोहली कैच लेने के बाद हो गए थे अहसज, इस अंग में लग गई चोट (Video)

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (12:55 IST)
Virat Kohli विराट कोहली के घुटने में Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के बीच Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है।

बांगड़ ने कहा,‘‘ उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने काफी दौड़ लगाई। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।’’

कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अकेला किला लड़ाया था और उन्होंने 60 गेंदो में 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। विराट कोहली ने बल्ले से तो बेहतरीन आग उगली लेकिन यह चोट आगे भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस यह ही चाहेंगे कि आईपीएल की यह चोट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खास असर ना डाले।

लोगों ने सोचा कि मैं टी20 में चुक गया हूं, लेकिन मैं फिर से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं: कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग में सातवां शतक जड़ने से उत्साहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वह टी20 बल्लेबाज के रूप में चुक गए हैं लेकिन इस समय वह सबसे छोटे प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं।

कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाने के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी20 का स्तर गिर रहा है लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि मैं टी20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।’’

कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों पर खेली गई नाबाद 104 रन की पारी भारी पड़ गई जिससे आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गया।

कोहली ने कहा,‘‘ मैं इस समय हर चीज का लुफ्त उठा रहा हूं। मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं। मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं। ढेर सारे चौके लगाता हूं और अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पारी के आखिर में छक्के भी जड़ता हूं।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

अगला लेख