आईपीएल : नौवाँ दिन

शराफत खान
दिन-ब-दिन आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं और कुछ इस तरह के परिणाम आए हैं जिससे आने वाले प्रत्येक मैच का रोमांच बढ़ गया है।

मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा दाम चुकाकर खरीदा गया था और डेकन चार्जर्स टीम में सितारों की भरमार है और इसी वजह से ये दोनों टीमें कई लोगों की पसंदीदा टीम हुईं, लेकिन हकीकत यह है कि ये दोनों टीमें अपने पहले तीन मैच हार चुकी हैं। अब टूनार्मेंट में बने रहना उनके लिए सबसे कठिन चुनौती साबित हो रही है।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को कम आँका गया था, लेकिन उसने किंग्स इलेवन पंजाब और डेकन चार्जर्स को हराकर सभी को बता दिया है कि उन्हें तवज्जो न देना भारी भूल हो सकती है।

आज 26 अप्रैल को आईपीएल का नौवाँ दिन है और आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमें अपने पहले दो मैच जीत चुकी हैं और आज किसी एक को टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना होगा।

आईपीएल टूर्नामेंट में आठ दिनों में दस मैच खेले जा चुके हैं, आईपीएल के नौवें दिन उसके खास पहलुओं को जानते हैं-

1. आईपीएल के नौवें दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले तक कुल 139 छक्के लग चुके हैं।

2. अब तक आईपीएल में 308 चौके लग चुके हैं।

3. मुंबई इं‍डियंस और डेकन चार्जर्स टीमें अपने पहले तीनों मैच हार चुकी हैं।

4. मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर के फिट न होने पर हरभजनसिंह को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया। मुंबई इंडियंस में सनथ जयसूर्या और शान पोलाक, ड्वेन ब्रावो के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कप्तानी का अनुभव है। फिलहाल ये तीनों कप्तान हरभजन की कप्तानी में खेल रहे हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप