अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था-रोहित

Webdunia
गुरुवार, 7 मई 2009 (10:53 IST)
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर डेक्कन चार्जर्स की जीत के सूत्रधार बने रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें हमेशा से अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था।

आईपीएल-टू में युवराजसिंह के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने रोहित ने टीम की जीत के बाद कहा मुझे यकीन था कि इस स्तर पर मैं अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूँ। मैं कभी नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहा था, लिहाजा इस प्रदर्शन से बहुत अच्छा लग रहा है।

विजयी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्हें मामूली चोट लगी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा आरपी सिंह ने भी सनथ जयसूर्या और सचिन तेंडुलकर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट कर कम स्कोर के बावजूद हमें मैच में गिरफ्त बनाने का मौका दिया।

गिलक्रिस्ट ने फिर शीर्ष टीमों में शुमार होने पर खुशी जताते हुए कहा यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, लेकिन फिर से शीर्ष में लौटकर अच्छा लग रहा है। आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि बल्लेबाजों ने निराश किया है। इनमें मैं भी शामिल हूँ।

मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, लेकिन बीच के ओवरों में बल्लेबाजों ने निराश किया। पीनल और डुमिनी ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन बाकी कोई नहीं चल सका, अन्यथा 146 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच