आईपीएल युवाओं के लिए बेहतरीन मौका

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2009 (18:37 IST)
भारतीय कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों के साथ खेलने से भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।

कर्स्टन ने कहा आईपीएल भारत के युवा क्रिकेटरों को यह दिखाने का मौका दे रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के माहौल में उनमें कैसा प्रदर्शन करने की क्षमता है।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने 'क्रिकइंफो' से कहा उन्हें सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर सीखना होगा। इससे भारतीय क्रिकेट को ही फायदा होगा। बड़ा सम्मान पाने के लिए आईपीएल का प्रदर्शन निश्चित तौर पर पहली सीढ़ी है। यूसुफ पठान पिछले साल का एक उदाहरण है।

कर्स्टन ने कहा कि आईपीएल ने दिखा दिया कि यह जरूरी नहीं कि कागज पर सर्वश्रेष्ठ दिखने वाली टीम मैदान पर भी सफल हो।

कर्स्टन का मानना है कि गत चैम्पियन भारत पर काफी दबाव होगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा जब आप गत चैम्पियन होते हैं तो आप पर अतिरिक्त दबाव होता है। यह अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों का हिस्सा है। इस टीम ने 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद दबाव वाली कई परिस्थितियों में खेला और दिखाया कि वे कितने सक्षम हैं।

दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व बल्लेबाज हालाँकि इंग्लैंड के हालातों को लेकर चिंतित नहीं है, क्योंकि यह सभी टीमों के लिए समान है।

कर्स्टन ने कहा प्रत्येक देश के अलग हालात होते हैं, जिससे प्रत्येक टीम और खिलाड़ी को सामंजस्य बैठाना होता है। भारत के अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले हैं और उन्हें पता है कि कैसे खेलना है।

भारतीय टीम भले ही विदेशी और घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन कर्स्टन ने टीम में किसी भी प्रकार की आत्ममुग्धता से इन्कार किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित