कप्तानी की पहली पसंद नहीं थे वॉर्न

Webdunia
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (09:57 IST)
शेन वॉर्न के कुशल नेतृत्व से कमजोर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सत्र में विजेता बनकर क्रिकेट जगत को हतप्रभ कर दिया थ ा, लेकिन एक नई किताब में खुलासा किया गया है कि यह ऑस्ट्रेलिय ा ई स्पिन दिग्गज कप्तानी के लिए पहली पसंद नहीं थे।

आलम श्रीनिवास और टीआर विवेक ने अपनी किताब 'आईपीएल एन इनसाइड स्टोरी' में लिखा है कि जयपुर टीम के मालिक मनोज बदाले को खिलाड़ियों की पहली नीलामी में वॉर्न को मन मारकर लेना पड़ा।

किताब के अनुसार असल में वॉर्न कभी जयपुर टीम की कप्तानी के लिए पहली पसंद नहीं थे। बदाले ने हमारे साथ खास साक्षात्कार के दौरान यह बात साफ कर दी थी। हमारी पहली पसंद ग्रीम स्मिथ थे क्योंकि हम वॉर्न के इर्द-गिर्द टीम गठित नहीं करना चाहते थे। इसके बजाय हमने व्यक्तिगत भूमिका और रिकॉर्ड के आधार पर टीम का चयन किया।

किताब में एक फ्रेंचाइजी के सीईओ के हवाले से पहली नीलामी की बातों का खुलासा भी किया गया है। यह सीईओ उस नीलामी में उपस्थित था। जयपुर टीम को तब नीलामी प्रक्रिया को विफल होने से बचाने के लिए अकस्मात ही वॉर्न को खरीदना पड़ा।

इसमें कहा गया है कि वॉर्न 78 खिलाड़ियों की सूची में नीलामी के लिए पहले नाम थे, लेकिन कोई भी उन्हें रिजर्व मूल्य में नहीं खरीदना चाहता था। इससे नीलामी कुछ मिनट के अंदर ही विफल होती दिख रही थी।

किताब के अनुसार चूँकि ललित मोदी के कुछ हित जयपुर टीम से जुड़े थे इसलिए उन्होंने बदाले और कंपनी को आँखों से नीलामी की शुरुआत करने के लिए कहा।

जयपुर टीम ने इस आस में प्लेकार्ड उठाया कि अन्य टीमें भी नीलामी में कूदेंगी लेकिन किसी भी अन्य टीम ने वॉर्न पर दाँव नहीं लगाया। इस तरह से जयपुर टीम को मन मसोसकर वॉर्न को लेना पड़ा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?