कप्तानी गँवाने का अफसोस नहीं-गांगुली

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2009 (15:17 IST)
सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका से ही खुश हैं और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी गँवाने का तनिक भी रंज नहीं है। वे बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मजा ले रहे हैं।

गांगुली ने कहा कि मुझे कप्तानी की कमी महसूस नहीं होती। मैने लंबे समय तक भारत की कप्तानी की है और पिछले साल भी कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान रहा।

आईपीएल में उनकी टीम से जुड़े विवादों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि हमारे खेमे में कुछ बहुत बड़े नाम हैं। शाहरुख, मैक्कुलम, गेल, मैं और जॉन बुकानन। जब आप जीतते नहीं हैं, तो विवाद बढ़ जाते हैं। जीतने पर सब बदल जाता है।

उन्होंने कहा कि अपने निजी फार्म से वे खुश हैं और टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए और मेहनत करेंगे। पिछले साल हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में खिलाड़ी चले गए। मुझे उम्मीद है कि इस बार हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?