किंग्स इलेवन ने दिया स्टाफ को धन्यवाद

Webdunia
शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (23:45 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब ने गार्डन कोर्ट किंग्स बीच होटल के कमरे में छूट गए चार लाख 50 हजार रैंड (लगभग 25 लाख रुपए) लौटाने के लिए व्यवसायी के साथ होटल के स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया।

किंग्स इलेवन की टीम कमरे की तिजोरी में नकद राशि छोड़ गई थी। इसके बाद इस कमरे में ऑलटेक ऑटोपेज सेलुलर के प्रमुख स्टीफन ब्लवेट रुके और उन्होंने वहाँ यह राशि पाई।

ब्लेवेट ने होटल प्रबंधन को इससे अवगत कराया तथा किंग्स इलेवन के प्रबंधन को लौटाने तक इस राशि को होटल की मुख्य तिजोरी में रखा गया।

किंग्स इलेवन के उपाध्यक्ष (संचालन) ने ब्लेवेट और होटल स्टाफ का ईमानदारी और जिम्मेदारी निभाने के लिए शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा अब तक हम जितने लोगों से मिले हैं, उनसे प्रभावित हैं। दक्षिण अफ्रीकी उत्साही और कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं। इतने अच्छे लोगों के बीच कम समय में यह टूर्नामेंट आयोजित करवाना बहुत खुशी की बात है। दक्षिण अफ्रीका शानदार देश है और यहाँ के लोग बहुत ईमानदार हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?