केकेआर ने चोपड़ा-बांगड़ को वापस भेजा

Webdunia
रविवार, 26 अप्रैल 2009 (18:50 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ को यह कहते हुए स्वदेश जाने को कहा है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में टीम की रणनीति में फिट नहीं बैठते।

केकेआर के सीईओ जाय भट्टाचार्य ने कहा कि टीम प्रबंधन की इन दोनों खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है और कल स्वदेश रवाना होंगे।

क्रिकइंफो ने भट्टाचार्य के हवाले से कहा वे दोनों काफी अच्छे सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है इसलिए कोच जॉन बुकानन और टीम प्रबंधन ने सोचा कि अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता है तो उन्हें यहाँ रखना अनुचित होगा।

चोपड़ा कोलकाता के पहले दो मैचों में खेले थे लेकिन उन्हें सिर्फ एक में बल्लेबाजी का मौका मिला जबकि बांगड़ गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले थे लेकिन उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह घर लौटकर किसी को खुशी नहीं होती लेकिन उन्होंने इसे सही तरह से लिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के तीसरे सत्र के लिए टीम के साथ होंगे क्योंकि केकेआर के साथ उनका तीन साल का अनुबंध है।

कोलकाता की इस टीम में अब 20 खिलाड़ी हैं। भट्टचार्य ने कहा फिलहाल हमारी टीम में 11 भारतीय हैं और इसके से सात का खेलना जरूरी है, इसलिए हमें नहीं लगता कि हम इनकी संख्या इससे कम कर सकते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?