कोलकाता टीम में भारतीयों से बदसलूकी

पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा का सनसनीखेज दावा

Webdunia
मंगलवार, 12 मई 2009 (10:48 IST)
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने सोमवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का विदेशी स्टाफ भारतीय खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है।

जड़ेजा ने संकेत दिए कि कोलकाता के विदेशी कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने टूर्नामेंट के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी की। कोलकाता टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाया है।

जड़ेजा ने एनडीटीवी पर 'लीग ऑफ चैंपियन्स' कार्यक्रम के दौरान ब्लॉग लिखने वाले खिलाड़ी के सदंर्भ में कहा कि आपको यह जानने के लिए ब्लॉगर की जरूरत नहीं है। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूँ कि वहाँ खिलाड़ी बँटे हुए हैं तथा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ी हूँ। मैं टीम (कोलकाता नाइटराइडर्स) के कई खिलाड़ियों को जानता हूँ। एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर आने के लिए कहा गया। जब वह बाहर आया तो उसने पूछा कि आपने मुझे बाहर क्यों बुलाया तो केकेआर के एक कोच ने कहा कि तुम भारतीय वही करो जो मैं तुम्हें करने के लिए कहता हूँ।

जड़ेजा ने कहा कि उनका दावा सही है। उन्होंने कहा कि उनके पास पक्की सूचना है और केकेआर की टीम बिखरी हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर टीम बँटी हुई है। मुझे यह भी सूत्रों से पता चला। इसलिए खिलाड़ी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में बँटे हुए हैं और उनके विचार भी मेल नहीं खाते हैं। मेरा कहने का मतलब है कि सौरव गांगुली की सोच अलग है और आप इसे देख सकते हैं। इसलिए यह टीम बँटी हुई है, इसमें कोई संदेह नहीं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित