क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी-धोनी

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2009 (09:56 IST)
डेक्कन चार्जर्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि शीर्षक्रम के तीन विकेट जल्दी उखाड़कर उनकी टीम ने जीत सुनिश्चित की, लेकिन उन्होंने खराब क्षेत्ररक्षण पर चिंता भी जताई।

धोनी ने कहा कि गिलक्रिस्ट और गिब्स जैसे बल्लेबाजों को खाता खोले बिना आउट करके हमने मैच पर पकड़ बना ली। इसे अंत तक बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि कैच टपकाने की समस्या उनके लिए सारे मैचों में सिरदर्द रही है और अब इस पर गंभीर चिंतन करना होगा।

उन्होंने कहा कि हमने सभी मैचों में कैच छोड़े हैं। सचिन तेंडुलकर जैसे बल्लेबाज का कैच भी हमारे क्षेत्ररक्षकों ने छोड़ा। जब बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना रहे हों, तब तो यह चूक पता नहीं चलती, लेकिन कम स्कोर वाले मैचों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हमें इस पर विचार करना होगा।

अपनी 58 रन की नाबाद पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच बने धोनी ने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा कि मैं पाँचवें-छठे नंबर पर संघर्ष कर रहा था, क्योंकि पहली गेंद से ही पीटने वाले बल्लेबाजों में से मैं नहीं हूँ। मुझे समय लगता है और यही वजह है कि आज मैं तीसरे नंबर पर उतरा।

धोनी ने कहा कि आने वाले मैचों में जीत की इस लय को कायम रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाज अपने प्रदर्शन में और सुधार कर सकते हैं।

वहीं लगातार तीसरी हार झेलने वाले डेक्कन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा हम सभी विभागों में खराब खेले। चेन्नई ने उम्दा बल्लेबाजी की। जवाब में पहली ही गेंद पर मेरा विकेट गिरना बहुत बड़ा झटका था। तीन विकेट एक रन पर गिरने से उबरना मुश्किल था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?