खिताब बचाने का दबाव होगा:कर्स्टन

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2009 (09:33 IST)
टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने माना है कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में भारतीय टीम पर खिताब बचाने का दबाव होगा।

कर्स्टन ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि खिताब की रक्षा एक मुश्किल काम होगा, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है और वह यह दबाव आराम से झेल सकती है।

भारतीय कोच ने खेल वेबसाइट क्रिकइन्फो से कहा कि हमारे साथ समस्या यह भी है कि हमारे खिलाडी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर थकान हावी हो सकती है, लेकिन जब आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो आप में खुद ही बेहतर प्रदर्शन करने की ताकत आ जाती है।

कोच के अनुसार वैसे भी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुझे भरोसा है कि वे खिताब की रक्षा के लिए एक बार फिर अपना पुराना प्रदर्शन दोहराएँगे।

गौरतलब है कि भारत ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के अपने पहले मैच में 6 जून को ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा। कर्स्टन ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि जब आप खिताब की रक्षा करने मैदान में उतरते हैं तो आप पर दबाव होता है।

हालाँकि ऐसा दबाव दुनिया की सभी टीमों पर होता है। टीम इंडिया ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के बाद कई दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। कर्स्टन ने कहा कि इंग्लैंड में परिस्थितियाँ अलग होंगी और टीम इंडिया को इससे निपटना होगा।

लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि दुनिया की सभी टीमों को इससे निपटना होगा। हर टीम की अपनी-अपनी खूबियाँ होती हैं। भारतीय टीम के पास भी अपनी खूबियाँ हैं।

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों से वाकिफ हैं और मुझे उम्मीद है कि वे वहाँ बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अधिकतर भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि वहाँ कैसे खेलना है।

भारतीय टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

टीम इंडिया के कोच ने साथ ही स्पष्ट किया कि टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ी विश्वकप के दबाव से अवगत हैं और वे भी बेहतर प्रदर्शन कर युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेश करेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच