चेन्नई ने किया डेक्कन को 'डिस्चार्ज'

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2009 (10:35 IST)
फार्म में लौटे कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (नाबाद 58) के बल्ले से हुई आतिशबाजी के बाद शादाब जकाती की फिरकी के जाल में डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाजों को फाँसकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को 78 रन से जीत दर्ज की और लगातार तीसरी जीत के साथ आईपीएल-2 की अंकतालिका में टीम शीर्ष पर पहुँच गई। धोनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

मैच का फैसला डेक्कन की पारी के पहले तीन ओवर में ही हो गया था। डेक्कन के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार कप्तान एडम गिलक्रिस्ट हर्शल गिब्स और वीवीएस लक्ष्मण तीसरे ओवर में पैवेलियन लौट चुके थे और स्कोर बोर्ड पर महज एक रन टंगा था। जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य के जवाब में डेक्कन चार्जर्स 14.4 ओवर में 100 रन पर आउट हो गए। जकाती ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए।

पारी की पहली ही गेंद पर एल्बी मोर्केल ने गिलक्रिस्ट को पगबाधा आउट किया। अगले ओवर में गिब्स को सुदीप त्यागी ने बोल्ड कर दिया और टीम में वापसी करने वाले लक्ष्मण तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोर्केल का दूसरा शिकार बने। उनका कैच जकाती ने लपका।

इसके बाद से डेक्कन का मैच में वापसी करना मुश्किल था। ड्वेन स्मिथ ने जरूर 23 गेंद में 49 रन बनाकर कुछ उम्मीदें जताईं, लेकिन मैच पर से डेक्कन की पकड़ छूट चुकी थी।

इस जीत के बाद चेन्नई के आठ मैचों में चार जीत के साथ नौ अंक हैं और वह शीर्ष पर है, जबकि डेक्कन चार्जर्स सात मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है। इनके बीच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स हैं। यह अजीब इत्तफाक है कि पिछले दो मैच में चेन्नई ने दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया और डेक्कन को इन्हीं से शिकस्त झेलनी पड़ी।

धोनी का तकदीर ने भी पूरा साथ दिया और कई कैच टपकाने के बावजूद उनकी टीम डेक्कन को 100 रन पर समेटने में कामयाब रही।

डेक्कन के लिए सबसे बड़ी साझेदारी ड्वेन स्मिथ (49) और रोहित शर्मा ने की और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद लगातार उसके विकेट गिरते रहे। मुथैया मुरलीधरन ने 14वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर विकेट लिए और अगले मैच में अपनी पहली गेंद पर वे हैट्रिक पर होंगे।

इससे पहले धोनी (नाबाद 58) और मैथ्यू हेडन (43) की आक्रामक पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट पर 178 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के धोनी के फैसले को सही साबित करते हुए हेडन और मुरली विजय ने चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दी। चेन्नई के 50 रन सिर्फ 34 गेंद में बन गए। ऑरेंज कैपधारी हैडन ने अपने फार्म को बरकरार रखते हुए डेक्कन के गेंदबाजों को जमकर धुना।

इस खतरनाक बल्लेबाज को एसएम शोएब ने पैवेलियन भेजा। दो चौके जड़ने के बाद ऑफ स्टम्प पर पड़ती गेंद को कट करने के प्रयास में हैडन ने शॉर्ट थर्डमैन पर आरपी सिंह को कैच थमा दिया। हैडन ने अपनी 43 रन की पारी में 26 गेंदों का सामना करके पाँच चौके और तीन छक्के लगाए।

आईपीएल-2 में अपने खराब फार्म से निजात पाने के लिए धोनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। अब तक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए धोनी ने सिर्फ 37 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए जिसमें छह चौके और प्रज्ञान ओझा को जड़ा एक छक्का शामिल है।

धोनी और विजय 10 ओवर तक टीम को 84 रन पर ले गए। अब तक इक्के-दुक्के रन ले रहे विजय ने ब्रेक के बाद हाथ खोलते हुए ओझा को छक्का लगाया, लेकिन वे टी. सुमन की गेंद पर इस शॉट को दोहराने के प्रयास में सीमारेखा के पास हर्शल गिब्स को कैच दे बैठे।

शानदार फार्म में चल रहे रैना ने क्रीज पर आते ही सुमन को अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। इस बीच धोनी ने भी कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए।

आईपीएल के दूसरे सत्र में धोनी ने पहला अर्धशतक सिर्फ 35 गेंद में पूरा किया। उधर रैना ने 19 गेंद में 32 रन बनाए। वे आरपी की गेंद पर ड्वेन स्मिथ द्वारा लपके गए।

डेक्कन के लिए आरपी, शोएब और सुमन ने एक-एक विकेट लिया। आईपीएल-2 में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले आरपी हालाँकि आज महँगे साबित हुए और चार ओवर में उन्होंने 36 रन दे डाले।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच