चैलेजर्स की 8 रनों से रोमांचकारी जीत

युवराज सिंह का दोहरा प्रदर्शन

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2009 (09:37 IST)
- वेबदुनिया न्यू ज
रोमांच से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को विस्मयकारी ढंग से 8 रनों से परास्त कर डाला। जीत के लिए 146 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। 'मैन ऑफ द मैच' युवराजसिंह का दोहरा प्रदर्शन ( हैट्रिक और 50 रन) भी टीम की नैया पार कराने में नाकाफी रहा।

यह मैच किस कदर रोमांच से भरा था, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय पंजाब को 17 गेंदों में 30, 12 गेंदों में 17 और 6 गेंदों में 13 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर डालने प्रवीण कुमार आए। उन्होंने पहली गेंद डॉट डाली। अगली गेंद पर इरफान पठान ने चौका जमा डाला।

अब शेष थीं 4 गेंद और रन चाहिए थे 9 रन। छक्का लगाने के प्रयास में पठान कैच आउट हो गए। अब तीन गेंद शेष थीं और रन चाहिए थे 9। अगली गेंद पर पीयूष चावला बोल्ड हो गए।

अब एक गेंद पर पंजाब को 9 रनों की आवश्यकता थी लेकिन अंतिम गेंद पर रमेश पवार कोई रन नहीं ले सके। इस तरह पंजाब से जीत केवल 9 रन दूर रह गई और 20 ओवर में टीम 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। प्रवीण कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 145 रन ही बनाए। रिलाफ मर्व 35 और जैक्स कैलिस 27 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। पंजाब के यूसुफ अब्दुल्ला ने 36 रन देकर 4 और युवराजसिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। पंजाब के युवराजसिंह 50, करण गोयल 20, साइमन कैटिच 3, जयवर्धने 19, संगकारा 17 रन बनाने में सफल रहे।

इससे पहले बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में इरफान पठान ने जेसी राइडर (2) को दूसरी स्लिप में महेला जयवर्धने के हाथों कैच करवा दिया। तब केवल 2 रन ही बने थे।

जैक्स कैलिस 27, रॉबिन उथप्पा 19, एसपी गोस्वामी 10 और राजेश बिश्नोई 18 रन बनाकर आउट हुए। रिलाफ मर्व (35) के अलावा बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज किंग्स की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका। रिलाफ ने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए।

निर्धारित 20 ओवरों में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। यूसुफ अब्दुला और युवराजसिंह गेंदबाजी में क्रमश: चार और तीन विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। युवराज ने इस मैच में हैट्रिक ली।

मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा