जकाती को अपने जलवों से मिली पहचान

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2009 (16:16 IST)
एक दिन पहले तक क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम लोग जानते होंगे कि शादाब बशीर जकाती नाम का कोई बाएँ हाथ का स्पिनर भी है, लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक जीत दिलाने के बाद जकाती को अब हर कोई जान गया है।

जकाती ने इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया और 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब ले उड़े थे। उन्होंने क्रीज पर जमे डेविड वार्नर (51) और दिनेश कार्तिक (52) के विकेट झटके और दिल्ली की झोली में जा रहा मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।

इन दोनों के अलावा उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान और प्रदीप सांगवान को भी आउट किया। 28 वर्षीय इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने जिस गेंद पर दिलशान को बोल्ड किया वह सही मायनों में एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की बेहतरीन गेंद थी, जो लेग स्टंप पर पड़ी और गजब की टर्न लेकर पूरी तरह स्टंप कवर किए दिलशान का ऑफ स्टंप ले उड़ी। उनकी इस गेंद पर कमेंटेटर भी गद्‍गद्‍ हो गए और उन्होंने कहा कि यह बाएँ हाथ के एक स्पिनर की ड्रीम बॉल थी।

गोवा के वास्को डि गामा के जकाती की निश्चित रूप से इस मैच से पहले कोई पहचान नहीं थी लेकिन इस मैच के प्रदर्शन ने उन्हें रातोरात स्टारडम की राह पर ला दिया।

वर्ष 1998-99 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत करने वाले जकाती अपने करियर के एक दशक में शायद ही कभी किसी की जुबान पर आ पाए हों, लेकिन कल के मैच में हर कोई जान गया था कि जकाती के रूप में भारत को एक बढिया स्पिनर मिल गया है ।

जकाती ने इससे पहले तक 41 प्रथम श्रेणी मैचों में गोवा की तरफ से खेलते हुए 1290 रन बनाए थे और 36.38 के औसत से 103 विकेट लिए थे। उन्होंने 20-20 मैचों में खेलने की शुरुआत इस वर्ष 21 फरवरी को विशाखापत्तनम में केरल के खिलाफ की थी और मात्र तीन महीने के बाद आईपीएल के एक मैच से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर ली।

भारत में मौजूदा समय में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की बात उठने पर सबसे पहले मुरली कार्तिक और फिर प्रज्ञान ओझा का नाम लिया जाता था लेकिन इस फेहरिस्त में अब जकाती का नाम भी शुमार हो गया है। आईपीएल में जिस तरह नए सितारे उभरकर सामने आ रहे हैं, उनमें अब एक नाम जकाती का भी शामिल है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच