टीम को लक्ष्मण की जरूरत नहीं-गिली

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2009 (10:59 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया कि वीवीएस लक्ष्मण को बता दिया गया था कि आखिरी मैचों में अंतिम एकादश में उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन अनुरोध करने पर अपने अनुभव और ज्ञान के जरिये वे टीम की मदद करने को रुके रहे।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि कप्तानी छिनने के बाद लक्ष्मण जज्बाती तौर पर काफी कठिन दौर से गुजरे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण से कप्तानी ले ली गई तो वे स्वाभाविक रूप से जज्बाती तौर पर काफी कठिन दौर का सामना कर रहे थे। उन्होंने आईपीएल में पाँच ही मैच खेले। हमने उन्हें बता दिया था कि आखिरी चरण में उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन हमें उनके अपार अनुभव और क्रिकेट ज्ञान की जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मण ने हमारे फिटनेस ट्रेनर, फील्डिंग कोच और मुख्य कोच डेरेन के साथ काम किया। यह देखना रोमांचक रहा। गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईपीएल में हिसा लेने से खिलाड़ियों विशेषकर भारतीयों को अगले महीने इंग्लैंड में शुरू हो रहे ट्‍वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप से पहले बढ़िया अभ्यास मिल गया।

उन्होंने कहा निश्चित रूप से भारतीय टीम ही ऐसी है जिसकी ट्‍वेंटी-20 विश्व कप टीम का प्रत्येक सदस्य इस टूर्नामेंट में खेला है। यह फायदेमंद है।

उन्होंने कहा मैं विश्व कप देखने का इंतजार कर रहा हूँ। यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट कैसा होगा। ट्‍वेंटी-20 प्रारूप में बने रहना खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया