तेंडुलकर से सीखने का मौका-डुमिनी

Webdunia
रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:02 IST)
दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग सनसनी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे जेपी डुमिनी इस टूर्नामेंट को अपने कप्तान सचिन तेंडुलकर से क्रिकेट की बारीकियाँ सीखने का सुनहरा अवसर मानते हैं।

डुमिनी ने कहा कि हालाँकि वे तेंडुलकर और सनत जयसूर्या जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से सजी टीम की ओर से खेलने का दबाव महसूस कर रहे हैं, लेकिन वे अपने देश में हो रहे इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतावले हैं।

उन्होंने कहा कि मैं तेंडुलकर से अपने खेल के बारे में बात करने का मौका तलाश रहा हूँ। वे एक महान खिलाड़ी हैं। अगर मैं यह कहूँ कि मैं उनसे बेहिचक मिल सकता हूँ तो यह झूठ होगा।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सिरीज में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम योगदान करने वाले डुमिनी को मुंबई इंडियंस टीम ने 950000 डॉलर की बड़ी रकम देकर खरीदा था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?