दिल्ली डेयरडेविल्स नौ विकेट से विजयी

Webdunia
बुधवार, 6 मई 2009 (00:14 IST)
कोरबो, लोड़बो, जीतबो के उद्घोष के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स न तो लड़ सकी और न ही लगातार हार का सिलसिला तोड़ सकी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को उसे नौ विकेट से पीटकर अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

जीत के लिए 155 रन के लक्ष्य को डेयरडेविल्स ने सहजता से सिर्फ एक विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। चार कैच टपकाने वाले नाइट राइडर्स के लचर क्षेत्ररक्षण ने उसकी राह आसान कर दी। दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए गौतम गंभीर ने 57 गेंद में 71 रन बनाए जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 34 गेंद में 42 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया।

इस हार के साथ ही नौ मैचों में सात पराजय के बाद महज तीन अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद शाहरुख खान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई हैं।

दिल्ली की शुरुआत बेहद अच्छी रही। घायल वीरेंद्र सहवाग की जगह दूसरे मैच में कप्तानी कर रहे गंभीर ने वार्नर के साथ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए। दिल्ली और टीम इंडिया में अपने साथी ईशांत शर्मा के तीसरे ओवर में उन्होंने एक और वार्नर ने दो चौके जड़कर कुल 17 रन ले डाले।

वार्नर को अजित अगरकर ने सातवें ओवर में मोइजेस हेनरिक्स के हाथों लपकवाया। वार्नर ने 23 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। दस ओवर में दिल्ली का स्कोर 76 रन था। इसके बाद गंभीर और दिलशान ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले मोर्नी वान विक की 74 रन की आक्रामक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट पर 154 रन बनाए। वान विक ने सिर्फ 48 गेंद में 74 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए मैकुलम ने विक के साथ 58 रन की साझेदारी की। टूर्नामेंट में अभी तक नाकाम रहे मैकुलम ने पहली बार पिछले सत्र वाले फार्म की झलक दिखाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके।

मैकुलम ने तीसरे ओवर में डर्क नानेस को दो छक्के जड़े। इस ओवर में 21 रन बने। आठ मैचों में छह पराजय झेलने वाले नाइट राइडर्स के पहले 50 रन सिर्फ 33 गेंद में बन गए। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को प्रदीप सांगवान ने तोड़ा जब मैकुलम बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा के पास आशीष नेहरा को कैच दे बैठे।

इसके बाद रनगति पर कुछ अंकुश लगा। पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले ब्रैड हाज उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। 13वें ओवर में वान विक ने सांगवान को तीन चौके जड़े, लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हाज (10) आउट हुए जिनका कैच एबी डिविलियर्स ने लपका। नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट 98 के स्कोर पर गिरा।

मैकुलम ने चौथे नंबर पर भी सौरव गांगुली की जगह मोइसेस हेनरिक्स को भेजकर हैरत भरा फैसला लिया। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की जगह हेनरिक्स खेल रहे हैं। हेनरिक्स 24 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़ा। दिल्ली के लिए सांगवान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच