बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी समझें: वार्न

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2009 (13:28 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग में 27 रन से हार का ठीकरा शीर्ष क्रम पर फोड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने सोमवार को कहा कि इन बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी टीम जीत की राह पर लौट सकेगी।

वार्न ने कहा कि हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन शीर्ष क्रम एक बार फिर नाकाम रहा। इन बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन पर गौर करके अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्हें सोचना होगा कि यह टूर्नामेंट उनके लिए कितना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि 140 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन पारी के शुरुआती छह ओवर ढंग से खेलने होंगे जो नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि बाकी मैचों में हमारा ऊपरी क्रम चलेगा।

वहीं लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने 51 गेंद में 60 रन बनाने वाले कुमार संगकारा और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले इरफान पठान (दो विकेट और 39 रन) की जमकर तारीफ की।

युवराज ने कहा कि शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद संगकारा और इरफान ने पारी को बखूबी संभाला। हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत थी और दस ओवर के बाद मिले ब्रेक में हमने जो रणनीति तय की थी उस पर पूरी तरह अमल हुआ।

उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में हार के बाद अब टीम जीत की राह पर लौटी है। खेल के हर विभाग में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे कायम रखेंगे।

मैन ऑफ द मैच संगकारा ने 51 गेंद में 60 रन की अपनी पारी के बारे में कहा कि यह ट्वेंटी-20 मैचों की पारियों से अलग थी, लेकिन मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। यह रन बनाने का अच्छा मौका था। इरफान बेहतरीन फार्म में थे और मैंने बस उनका साथ निभाया।

उन्होंने रॉयल्स के तेज गेंदबाज कामरान खान की खासतौर पर तारीफ करते हुए कहा उनकी गेंदों को समझना बहुत मुश्किल होता है। उसके सामने स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना