बुकानन थ्योरी से भ्रमित होंगे खिलाड़ी-वॉर्न

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (18:59 IST)
महान स्पिनर शेन वॉर्न कभी जॉ न बुकानन के काम करने की प्रणाली के प्रशंसक नहीं रहे और उन्होंने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच की कई कप्तानों की थ्योरी खिलाड़ियों को भ्रम में ही डालेगी।

वॉर्न जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में थे तब उनके बुकानन के साथ कभी भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच के विचार के बारे में असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह कारगर साबित नहीं होगी।

उन्होंने कहा वह हमेशा कुछ न कुछ नया खोजते रहते हैं और वह इस चार कप्तानों के निर्णय पर पहुँचे, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सिर्फ एक ही कप्तान होता है जो मैच चलाता है। यह काफी सरल बात है।

बुकानन के नए कप्तान के विचार का सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगरकसर ने विरोध किया था। कर्नल ने तो यहाँ तक कहा था कि यह क्रिकेट का मजाक है। इस महान स्पिनर ने कहा कि कई कप्तानों की थ्योरी खिलाड़ियों को दुविधा में डालेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?