बेंगलुरु की बाधा बन सकते हैं डेयरडेविल्स

Webdunia
मंगलवार, 19 मई 2009 (13:56 IST)
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स इंडियन प्रीमियर लीग में 'करो या मर ो' के मुकाबले में मंगलवा र क ो दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ उतरेगी तो उसके लिए इस तिलिस्म को तोड़ पाना आसान नहीं होगा।

12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज बेंगलुरु को मंगलवार को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएँगे।

दूसरी ओर 12 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज दिल्ली सेमीफाइनल में पहुँचने के बावजूद जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। अनिल कुंबले की टीम का इरादा हालाँकि पिछले मैच में दिल्ली के हाथों छह विकेट से पराजय का बदला चुकता करने का भी होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली बेंगलुरु की टीम को दिल्ली के विजय अभियान पर अंकुश लगाने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

एबी डिविलियर्स दिल्ली की बल्लेबाजी के आधार रहे हैं जबकि तिलकरत्ने दिलशान और दिनेश कार्तिक ने मध्यक्रम को मजबूती दी है। कप्तान वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का खराब फॉर्म वैसे दिल्ली की चिंता का विषय बना हुआ है।

सहवाग और गंभीर टूर्नामेंट में अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। दिल्ली के कप्तान ने हालाँकि सेमीफाइनल से पहले फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में लय हासिल कर लूँगा। यदि गौतम और मैं फॉर्म में लौट आए तो हमारे लिए यह बोनस होगा।

आशीष नेहरा और डर्क नानेस के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली की गेंदबाजी भी मजबूत लग रही है। वहीं युवा प्रदीप सांगवान विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। दूसरी ओर बेंगलुरु का शीर्ष क्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

जेसी राइडर और रॉबिन उथप्पा ने निराश किया है। रोस टेलर का फॉर्म में लौटना राहत की बात है जो कल भी उसी फॉर्म का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

बेंगलुरु की गेंदबाजी आशातीत नहीं रही है। हालाँकि कुंबले एंड कंपनी इस बात से संतोष कर रही होगी कि पिछले मैच में उन्होंने चेन्नई को 129 रन पर रोक दिया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया