मोदी ने दी आईपीएल खिलाड़ियों नसीहत

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (22:33 IST)
आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने खिलाड़ियों द्वारा अंपायर के फैसलों पर नाराजगी जताने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि खिलाड़ियों को खेल भावना से मैदान में उतरना चाहिए।

मोदी ने कहा कि मैदान में खिलाड़ियों को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही साफ किया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल का उन्हें पगबाधा आउट देने के निर्णय पर नाराजगी जताई थी।

मोदी ने कहा कि आईपीएल के दौरान सभी घटनाओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मैच के दौरान खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा खेल को खेल भावना से खेलने के लिए हम हर संभव कदम उठाएँगे।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छा व्यवहार कर युवाओं के लिए एक मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इन खिलाड़ियों को देख रही है और मैदान में संयत व्यवहार कर मिसाल पेश की जा सकती है।

आईपीएल अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेटरों को यह समझना चाहिए कि वे युवाओं के लिए बड़े रोल मॉडल हैं। पूरी दुनिया के युवा इन खिलाड़ियों से उनके मूल्यों को सीखते हैं, इसलिए मैदान में अच्छा व्यवहार कर युवाओं को एक अच्दा संदेश दिया जा सकता है।

मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाह आईपीएल टू पर लगी हुई है, इसलिए हम चाहते हैं यहाँ सब कुछ अच्छा हो और क्रिकेट को इसकी भावना के अनुसार ही खेला जाए। उधर मोदी ने विश्वास जताया कि अगर केविन पीटरसन की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स और एंड्रयू फ्लिंटॉफ की चेन्नई सुपर किंग्स नाकआउट चरण में पहुँचती है तो ये दोनों खिलाड़ी फिर इसमें खेलने के लिए लौटेंगे।

गौरतलब है कि पीटरसन और फ्लिंटॉफ वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सिरीज खेलने के लिए आईपीएल बीच में ही छोड इंग्लैंड लौट जाएँगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?