राइडर्स के खिलाफ डेविल्स प्रबल दावेदार

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2009 (17:09 IST)
दिल्ली डेयर डेविल्स मंगलवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार होगा जो अपने आठ में से छह मैचों में शिकस्त के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे चल रहा है।

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त के बावजूद वीरेंद्र सहवाग की अगुआई वाली डेयर डेविल्स ही राह आसान रहने की उम्मीद है क्योंकि इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अब तक कोलकाता की टीम का प्रदर्शन दयनीय रहा है।

नाइट राइडर्स के दयनीय प्रदर्शन से टीम मालिक शाहरुख खान भी इतने निराश हैं कि उन्होंने जब तक टीम जीत दर्ज नहीं करती तब तक ब्रैंडन मैक्कुलम और उनके साथियों की हौसला अफजाई के लिए आने से भी इनकार कर दिया है।

कोलकाता की फार्म को देखते हुए शाहरुख के दक्षिण अफ्रीका आने की संभावना भी कम ही लगती है। टीम के लिए इस बीच एक बुरी खबर यह है कि कल उसे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के ‍बिना उतरना होगा, जो इंग्लैंड में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो गए हैं।

गेल के जाने से टीम को करारा झटका लगा है जिसे कप्तान मैक्कुलम और सौरव गांगुली के फॉर्म में लौटने का अब तक इंतजार है। ब्रेड हॉज ने किंग्स इलेवन के खिलाफ अर्धशतक जमाकर अच्छा प्रयास किया लेकिन उनके अकेले प्रयास के दम पर मैच नहीं जीता जा सकता।

बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अधिकांश अवसरों पर सारी जिम्मेदारी कोलकाता के गेंदबाजों पर ही आई है लेकिन ईशांत शर्मा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बावजूद बल्लेबाजों के दयनीय प्रदर्शन की भरपाई नहीं कर पाए हैं।

दिल्ली को भी कुछ समस्यों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सहवाग की फॉर्म और फिटनेस बड़ा मुद्दा है। दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज को हाल में अँगुली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।

सहवाग रनों के लिए भी जूझ रहे हैं और अब तक खेले पाँच मैचों में सिर्फ 87 रन बना पाए हैं। सहवाग के साथी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी लय में नहीं हैं और दिल्ली की टीम को टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करने के लिए अपनी इस आक्रामक सलामी जोड़ी से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद होगी।

टीम के लिए हालाँकि डेविड वार्नर का प्रदर्शन राहत की बात है, जिन्होंने आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक बल्लेबाज को बाहर करना आसान नहीं होगा।

दिल्ली की समस्या हालाँकि कोलकाता की तुलना में कुछ भी नहीं जिसका मैदान पर फ्लॉप-शो ड्रेसिंग रूप में माहौल को भी प्रभावित कर रहा है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?