लय बिगाड़ रहा है टाइमआउट-सचिन

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2009 (18:11 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में लागू हुए टाइमआउट ने मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर समेत कई लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

सचिन ने कहा कि टाइमआउट लागू किए जाने से टीमों की लय पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालाँकि हम तो अपना पहला मैच जीतने में सफल रहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह नया प्रयोग टीम की लय बिगाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात मिनट का यह विराम कुछ ज्यादा ही लंबा है।

आईपीएल आयोजकों ने इस बार हरेक पारी में दस ओवर बाद साढ़े सात मिनट का टाइमआउट लागू किया है। इस अवधि में टेलीविजन पर थोक के भाव विज्ञापन प्रसारित किए जाएँगे।

इसी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स के क्रिकेट मामलों के प्रमुख वीबी चंद्रशेखर ने भी कहा कि यह बल्लेबाजी करने वाली टीम की लय पर असर डालेगा लेकिन टीमों को इससे निपटने की आदत डालनी होगी।

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच टॉम मूडी ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि इस नई व्यवस्था की वजह से ही उनकी टीम रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार गई। उन्होंने कहा कि हम काफी तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन टाइमआउट के बाद हमारी लय बिगड़ गई।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?