विजयी अभियान जारी रखने उतरेंगे डेयरडेविल्स

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (15:13 IST)
लगातार दो मैचों में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स रविवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अपने विजयी अभियान की जारी रखना चाहेगी, जबकि केविन पीटरसन की टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौटने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब और पिछले साल के उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स पर लगातार दो जीत के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है। इसके उलट विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को तो रौंद दिया, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मुकाबले गँवाने के बाद टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है।

दिल्ली की जीत का दारोमदार एक बार फिर बल्लेबाजी पर होगा, जिसकी अगुआई वीरेंद्र सहवाग और उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे।

डिविलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ 54 गेंद में 105 रन की पारी खेलकर डेयरडेविल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टीम को इस बल्लेबाज से कल एक और आक्रामक पारी की उम्मीद होगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?