विजय अभियान रुकना ही था: गिलक्रिस्ट

Webdunia
शुक्रवार, 1 मई 2009 (15:24 IST)
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मिली पहली शिकस्त से निराश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि व े टीम के विजय अभियान के समाप्त होने के लिए पूरी तरह तैयार थे।

गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स से छह विकेट से मिली हार के बाद कहा कि मैं विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला हूँ जहाँ पर हमने लगातार मैचों में जीत दर्ज की। यह तो होना ही था और यह हो गया यही सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि हम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके। हम अंत तक जूझते रहे लेकिन रन काफी नहीं थे। गिलक्रिस्ट ने कहा कि शुरुआती विकेट गँवाने से उनकी टीम को बैकफुट पर पहुँचा दिया और टीम उनके तथा साथी सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के आउट होने के बाद सचमुच उबर नहीं सकी।

उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर पहुँच जाती है। उन्होंने हमें रोकने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे स्कोर में 20 रन की कमी थी। हम जो कुछ बना सके वह स्कोर नाकाफी था। जीत दर्ज करने वाले कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वे टीम के प्रयास से काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा कि मैं प्रदर्शन से खुश हूँ। पिच बल्लेबाजी के मुफीद है और हमने बढ़िया काम किया। यह स्कोर का बचाव करने के लिए अच्छा मैदान है। दिनेश कार्तिक और तिलकरत्ने दिलशान ने बढ़िया साझेदारी की इसलिए मैंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। सहवाग ने मैच के दौरान उँगली में लगी चोट को खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह ठीक है। केवल पाँच टाँके लगे हैं। मैं अगले मैच तक फिट हो जाऊँगा।

सहवाग ने मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज डर्क नानेस की भी तारीफ की जिन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने कहा कि मैं जिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेला उनमें वे सबसे तेज हैं। बाएँ हाथ के इस गेंदबाज को खेलना बहुत मुश्किल है। दूसरी तरफ नानेस ने कहा कि पिछले मैचों में उपयोगी योगदान न देने से वे टीम में अपने स्थान को लेकर चिंतित थे।

उन्होंने कहा कि मैं असल में खुद को लेकर थोड़ा चिंतित था क्योंकि मैंने अधिक विकेट नहीं लिए थे। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ। मुझे सबसे अधिक खुशी गिली के विकेट से मिली।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा